70 घरों में गायत्री हवन ने किया हवन, ग्रामीणों को नशामुक्ति का दिलवाया संकल्प

- Advertisement -

हरीश पंचाल परवलिया

समीप गाव उदयपुरिया मे गायत्री परिवार द्वारा 70 घरों में गायत्री हवन कराया गया। हवन के साथ साथ गायत्री परिवार द्वारा प्रतिदिन गायत्री मंत्र करने के लिए ग्रामीणो को कहा। गायत्री परिवार के विनोद जायसवाल द्वारा बताया कि गायत्री परिवार का उद्देश्य घर घर धर्म को जाग्रत करना साथ ही लोगों को नशामुक्त करवाना है। इस गांव मे लोगों ने गायत्री हवन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। गायत्री हवन घर घर करवाने के लिए गायत्री परिवार के आचार्य थान्दला, परवलिया, पेटलावद, रायपुरिया, बनी खवासा, कुशलगढ, झाबुआ, मेघनगर से आए। इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान कनिज कटारा थे गायत्री परिवार के सदस्य ने बताया कि इस कार्यक्रम में किसी आचार्य द्वारा कोइ दक्षिणा नहीं ली गई यह पूरी तरह से नि:शुल्क था। गायत्री हवन गायत्री परिवार द्वारा समय समय पर गांवों में कराया जा रहा है जिससे ग्रामीण लोगो धर्म व गायत्री परिवार से जुडक़र नशा छोडऩे का प्रण ले रहे है। साथ ही अ‘छे कार्य करने का प्रण ले रहे हैं। गायत्री परिवार के रावत जी ने बताया की यह कार्यक्रम आगामी दिनो मे ओर भी गांव में करवाया जाएगा जिससे लोगो धर्म के प्रति अग्रसर हो ओर धार्मिक गतिविधियां अपने अपने गांव में करते रहे इस कार्यकर्म में राजाराम पाटीदार, कमलेश वास्केल, परवलिया सरपंच खुशाल सिंगाड, भगवानलाल पाटीदार, दिनेश पाटीदार, शैतान मुणिया, बसोड एवं गायत्री परिवार के समस्त सदस्य इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए इस कार्यक्रम से गांव का माहौल भक्तिमय व धर्म मय हो गया।