षड्यंत्रपूर्वक किए जानलेवा हमले पर पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए सारंगी से जीवनलाल राठौड़ की रिपोर्ट-
पत्रकार चतुर्वेदी पर षड्यंत्रपूर्वक जानलेवा हमला करने के खिलाफ पत्रकार संघ ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा। थाना प्रभारी अशफाक खान को सौंपे गए इस ज्ञापन में मांग की गई कि पत्रकार संघ के संरक्षक मनोज चतुर्वेदी अपने मित्र पंकज गौड़ के साथ वाहन से प्रतिदिन झाबुआ से अपने घर थांदला जा रहे थे कि 14 मार्च को मेघनगर के साईं चौराहे पर शाम करीब 8 बजे एक बाइक सवार आया व कार रुकवाई इसके बाद करीब 30 लोगों के झुंड ने सुनियोजित ढंग से पत्रकार मनोज चतुर्वेदी व उनके साथी पंकज गौड़ पर लट्ठ-हॉकी से जानलेवा हमला कर दिया। पत्रकार चतुर्वेदी पर यह हमला शराब माफिया एवं अवैध कारोबारियों ने साजिश रच कर ऐसा किया। वह षड्यंत्रकारियों ने महिलाओं को आगे कर छेड़छाड़ का मुकदमा भी दर्ज करवा दिया। सारंगी पत्रकार संघ ने राज्यपाल के नाम सौंपे गए इस ज्ञापन में मांग की है कि पुलिस को पत्रकारों के खिलाफ बिना जांच एफआईआर दर्ज करने का प्रावधान ही नहीं है। पत्रकारों ने ज्ञापन में कहा कि पत्रकार चतुर्वेदी के खिलाफ दर्ज एफआईआर की उच्च स्तरीय जांच की जाए तथा उनके खिलाफ झूठे मुकदमे को वापस लिया जाए। साथ षड्यंत्रकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की जाए। अन्यथा जिले में क्रमबंद आंदोलन करने की बात ज्ञापन में की गई। इस दौरान पत्रकार राकेश बम्बोरी संजय उपाध्याय, जितेंद्र राठौड़, जीवन लाल राठौड़, सुरेश परिहार, राकेश प्रजापत मौजूद थे। ज्ञापन का वाचन राकेश बम्बोरी ने किया।