शासन की योजनाएं आम लोगों तक पहुंचे, अब हीला-हवाली नहीं होगी बर्दाश्त- कलेक्टर सक्सेना

- Advertisement -

जिला स्तर पर समस्या समाधान नहीं होने पर होगी कठोर कार्रवाई
झाबुआ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा समाधान ऑनलाइन में दिए निर्देशानुसार योजनाओं का लाभ हितग्राही को बिना भटके मिले। इसमें किसी तरह की हीला-हवाली बर्दाश्त नहीं होगी। जिला स्तर पर ही आमजन की समस्याओं का प्रभावी निराकरण किया जाए, ऐसा नहीं होने पर संबंधित जिला अधिकारी का दायित्व निर्धारित कर कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन और लोकसेवा गारंटी के तहत प्राप्त समस्याओं को चिन्हित कर उनका तत्काल निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर आशीष सक्सेना ने जिला अधिकारियों को दिए। शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कर अविलंब लाभ मिलने की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने फसल बीमा की राशि का वितरण शीघ्र किसान सम्मेलन आयोजित कर करने और बैंक खातों में सीधे राशि जमा होने वाली योजनाओं के हितग्राहियो का सम्मेलन कर, स्वीकृति पत्र दिए जाने के लिए निर्देश दिए। शासकीय योजनाओं में आवास भत्ते का भुगतान, कन्या अभिभावक पेंशन, छात्रवृति योजना, फसल बीमा, जन धन बीमा, भू-अर्जन का मुआवजा वितरण, प्रसूति सहायता, इंदिरा आवास का भुगतान,पशु बीमा राशि का भुगतान इन योजनाओं में प्राथमिकता पर कार्रवाई करने के लिए निर्देश कलेक्टर आशीष सक्सेना ने जिला अधिकारियों को दिए।