वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने सौंपा ज्ञापन

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए झकनावदा से जितेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट-
स्कूलों में स्वयं सहायता समूह में खाना बनाने वाली महिलाओं ने अपनी वेतनवृद्धि की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन प्रभारी प्राचार्य को सौंपा। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने अपने ज्ञापन में बताया कि हम सुबह 9 से लेकर शाम को 4 बजे तक स्कूलों में काम करते हैं और हमारा वेतन 1000 रुपए हैं और मात्र 1000 रुपए में हम अपने परिवार का भरण पोषण नहीं कर पाते हैं 1 महीने के अंदर हमारा वेतन 5000 नहीं किया गया तो हम आंदोलन करने को मजबूर होंगे ज्ञापन देते समय समूह के अध्यक्ष मंजू, सचिव अनीता ,लक्ष्मी, काली, अंजू बाई, धापु समन सहित बडी संख्या में स्वयं सहायता समूह में कार्य करने वाली महिलाएं उपस्थित थी।