व्रत रख सुहागिनों ने हरतालिका तीज मनाई

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए बड़ी खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-
चारभुजा धाम बड़ी खट्टाली में महिलाओं ने व्रत रख कर हरतालिका तीज मनाई। हिन्दू पंचांग के अनुसार भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरतालिका तीज मनाई गई। इस बार यह तीज 24 अगस्त गुरूवार के दिन मनाई गई। इस व्रत को तीजा भी कहते है। वही चारभुजा मंदिर में पंडित नारायण शर्मा द्वारा हरतालिका तीज की व्रत कथा सुनाई गई। जिसमें सभी व्रत रखने वाली महिलाओं ने व्रत कथा सुनी। सोलह श्रृंगार कर भगवान शिव का पूजन किया गया। मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है। पुराणों में उल्लेख है कि शिव की कृपा पाने के लिए पार्वती ने यह व्रत रखा था। सुहागिनें अखंड सौभाग्य के लिए यह व्रत रखती हैं। वहीं कन्याएं उत्तम वर पाने की कामना के साथ पूजन करती हैं। इस उत्सव को माहेश्वरी समाज, ब्राह्मण समाज, राठौड़ समाज व अन्य समाज की महिलाओं व युवतियों द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया।