इको फ्रेंडली गणेश प्रतियोगिता आयोजित

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए झकनावदा से जितेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट-
स्थानीय मानस एकेडमी के स्कूली बच्चों ने बनाई मिट्टी आकर्षक गणेश प्रतिमा बनाकर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश दिया। इस दौरान मानस एक्टीविटी एकेडमी में इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा निर्माण कर छोटे-छोटे स्कूली बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताया स्कूल में गणेश प्रतिमा बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें स्कूल के 70 बच्चों ने प्रतियोगिता कर 45 मूर्तियों का निर्माण मिट्टी एवं पर्यावरण अनुकूलन पदार्थों से किया। इस दौरान नर्सरी से चौथी तक के बच्चों ने अपने हाथों से बनाई गणेश प्रतिमा अपने हाथों से बनाई। वही प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर प्रत्युश सोलंकी प्रथम, जयश्री सोनी दूसरे स्थान पर तथा अंकित मंडल तृतीय स्थान पर रहे, जबकि प्राइमरी में प्रशंसा राव प्रथम, वंश शर्मा दूसरे एवं दृष्टि व्होरा तृतीय स्थान पर रहे। कार्यकम में बच्चों को गणेश प्रतिमा बनाने मे प्राचार्य सीमा जैन एवं स्कूली टीचर्स का विशेष मार्गदर्शन रहा।