विश्व क्षय दिवस पर ‘टीबी भगाओ दौड़’

- Advertisement -

झाबुआ। शुक्रवार को विश्व क्षय दिवस पर सीबीसीआई कार्ड संस्था एवं जिला टीबी फोरम द्वारा सुबह 8 बजे ‘टीबी भगाओ दौड’ का भव्य आयोजन किया जाएगा। पश्चात् राजवाड़ा चौक पर सर्व समाज की सभा होगी। जिसमें सभी समाज के प्रमुखों द्वारा शामिल होकर ‘देश को टीबी से किस तरह मुक्त किया जाए’ पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए सीबीसीआई कार्ड संस्था के जिला समन्वयक प्रकाश डामोर एवं जिला टीबी फोरम के अध्यक्ष डॉ. एलएस राठौर ने बताया कि विश्व क्षय दिवस पर टीबी भगाओ दौड़ का आयोजन सुबह 8 बजे दिलीप क्लब प्रांगण से होगा। जिसको अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इस हेतु कलेक्टर आशीष सक्सेना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरूण शर्मा, जिला टीबी फोरम अध्यक्ष डॉ. एलएस राठौर, सिविल सर्जन डॉ. जीआर कौशल, जिला क्षय अधिकारी जितेन्द्र बामनिया आदि को आमंत्रित किया गया है। दौड़ में सबसे आगे संस्थाओं का बेनर लेकर युवा चलेंगे। इसके पीछे दोनो संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ इसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी, समाजसेवीे एवं स्कूली बच्चों की भी सहभागिता रहेगी।
यह रहेगा मार्ग
जिला टीबी फोरम के सचिव रामप्रसाद वर्मा ने बताया कि यह दौड़ रैली दिलीप क्लब प्रांगण से चेतन्य मार्ग, विजय स्तंभ तिराहा, जिला चिकित्सालय मार्ग, बस स्टैंड स्थित फव्वारा चौक, मेन बाजार, थांदला गेट, बाबेल चौराहा, आजाद चौक, नेहरू मार्ग होते हुए राजवाड़ा चौक पहुंचेगी, यहां सर्व समाज सभा का आयोजन होगा। जिसमें सभी समाज के वरिष्ठों द्वारा अतिथियों के रूप में शामिल होकर जानलेवा टीबी बीमारी के संबंध में अपने-अपने विचार व्यक्त किए जाएंगे। साथ ही जिले को टीबी मुक्त बनाने के लिए संकल्प भी दिलवाया जाएगा।
आयोजन को सफल बनाने की अपील
उक्त आयोजन को सफल बनाने की अपील सीबीसीआई कार्ड संस्था एवं जिला टीबी फोरम के बेनेडिक्ट डामोर, कमता मेड़ा, रवि बारिया, जितेन्द्र वर्मा, अरूण डामोर, दौलत गोलानी, रोहित वर्मा, पप्पू वाखला, जितेन्द्र वर्मा, महिलाओं में गीता मेड़ा, मंजु वर्मा, शरमा वाखला आदि ने शहरवासियों से की है।