खुले में शौच करने वालों पर स्वच्छता दूत रखेगा नजर, देगा समझाइश

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए बड़ी खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-
जोबट के जिन ग्राम पंचायतों को ओडीएफ करने की तैयारी हुई है। उसे जमीन पर उतारने हेतु जोबट एसडीएम साकेत मालवीय द्वारा जो प्रयास किया जा रहा है। वह काबिले तारीफ है। कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा की मंशानुरूप पहले हमें स्वच्छ होना होगा, फिर हम हमारे परिवार को स्वच्छ करे, जब परिवार स्वच्छ होगा तब हम हमारा मोहल्ला स्वच्छ करे, हमारा मोहल्ला स्वच्छ होगा तो हमारा गांव भी स्वच्छ होगा इसी प्रकार गांव से तहसील और तहसील से जिला स्वच्छता मिशन को सफल बनाएगा।
टीमे गठित-
जोबट एसडीएम साकेत मालवीय ने जो ठोस कदम उठाते हुए इन 5 ग्रामों में इनकी मॉनिटरिंग भी खुद के द्वारा गठित टीम से ही करवाई जा रही है। टीम प्रतिदिन सुबह 5 बजे से कस्बों के छोटे बस्ती वाले क्षेत्रों का सघन भ्रमण कर लोगों को समझाइश देने का कार्य कर रही है। यदि घरों में शौचालय है और बाहर शौच कर रहे है तो यह तो सरासर गलत है तथा जिनका शौचालय नहीं है और वह भी तुरंत शौचालय बनवाने का कार्य करें। यदि कोई इस प्रकार खुले में शौच करता पाया गया तो उसका फोटो खींचकर एसडीएम तक पहुंचाने का जिम्मा भी टीम को दिया गया। टीम से सतत संपर्क में भी हमेशा रह रहे हैं ताकि टीम का मनोबल बढ़ा रहे। ग्राम खट्टाली की टीम में एडीओ राठौड़ मैडम, कृषि विस्तार विस्तार अधिकारी श्रीवास्तव, ग्राम पटवारी शर्मा, एसहायक यंत्री गुप्ता, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर सालवी मैडम, क्षेत्र की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं, खट्टाली के छात्रावास अधीक्षक, सीएससी तथा ग्राम पंचायत सचिव मेहताब सिंह डोडवे रोजगार सहायक सावन सिंह प्रेरक अजमेर सिंह बघेल आदि अपना काम बखूबी निभा रहे है। पूरी टीम का कहना है कि हम हमारे ग्राम को स्वच्छ बनाकर ही रहेंगे। ताकि स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम खुले में शौच मुक्त बन सके।