राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग की, तीन प्रांत के पदाधिकारी ने दिया मार्गदर्शन

May

झाबुआ डेस्क। आज राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग की झाबुआ नवीन कार्यालय पर सरप्राइज मीटिंग का आयोजन किया गया क्योंकि सर का दिल्ली प्रवास था बीच में ही झाबुआ में आज अचानक मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें तीन प्रांत के पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित हुए।

राजस्थान मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र राज्य के पदाधिकारी ने इस बैठक में सहभागिता की कार्यक्रम को राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर रविंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ मुख्य अतिथि महिला सेल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अक्षता भट्ट एवं मध्य प्रदेश महिला इकाई की प्रदेश अध्यक्ष श्वेता गोयल मध्य प्रदेश प्रदेश संरक्षक संतोष सिंह गहलोत सीनियर सिटीजन के वाइस प्रेसिडेंट एमएल फुल पगार एवं महाराष्ट्र इकाई के शेखावत साथी राजस्थान कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौधरी की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ सर्वप्रथम भारत माता के तेल चित्र पर दीप प्रचलन कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की उपस्थित सभी अतिथियों का माला एवं बैच लगाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने अपनी अपनी संस्था से जुड़ी बातों को रखा और कैसे हम इस सामाजिक संस्था से जोड़कर राष्ट्रहित में एवं समाज हित में निस्वार्थ भाव से कैसे बेहतर कार्य कर सकते हैं उसे पर विभिन्न वक्ताओं ने प्रकाश डाला वहीं आदरणीय मिश्रा सर ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि यह संस्था देश के 23 राज्यों में अनवरत विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही है और आगे भी आप सभी के सहयोग से निशुल्क एवं निस्वार्थ भाव से जन सेवा पीड़ितों को न्याय शिक्षा के क्षेत्र में कुप्रथा के क्षेत्र में कुपोषण के क्षेत्र में कार्य करती रहेगी आगामी राष्ट्रीय अधिवेशन के कार्यक्रम को लेकर भी उपस्थित सभी पदाधिकारी को अधिवेशन में आने का भाव भरा निमंत्रण दिया इस अवसर पर मध्य प्रदेश महिला इकाई की प्रदेश सचिव रेखा भूरिया राजस्थान की प्रदेश सचिव पूजा राठौर तहसील अध्यक्ष शकुंतला राठौर झाबुआ तहसील अध्यक्ष सीनियर सिटीजन बापू सिंह कटारा वरिष्ठ सक्रिय सदस्य पीडी रायपुरिया जिला सचिव चंपा सिंगड़ मीडिया प्रभारी शारदा चौहान प्रदेश उपाध्यक्ष कालू सिंह दंडावी नवागत महिला सेल जिला अध्यक्ष गौरी कटारा महिला सेल जिला सचिव साधना सोनी तहसील उपाध्यक्ष थांदला कमलेश परमार रायपुरिया से जगदीश प्रजापति महिला सेल संभाग महासचिव सविता गुप्ता बांसवाड़ा जिला अध्यक्ष मनोज गोयल जिला उपाध्यक्ष महिला सेल सनोफर कुरैशी थांदला तहसील अध्यक्ष भारत मावी दुर्गेश सोनी दिनेश कोचरा हरीश वाधवानी आदि उपस्थित है कार्यक्रम को एमएल फुल पगार श्वेता गोयल श्री शेखावत गौरी कटारा शकुंतला राठौर pd रायपुरिया सरपंच व जिला उपाध्यक्ष गणपत सिंह ढकिया ने संबोधित किया अंत में डा रविंद्र मिश्रा ने संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष डा अशोक बलसोरा के द्वारा किया गया और अंत में नवीन पदाधिकारी को वेलकम किट प्रदान किए गए राष्ट्रगान के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ।