खेत में से निकल कर आए तेंदुए ने दो युवकों पर किया हमला

- Advertisement -

दीपेश प्रजापति, झाबुआ

मिली जानकारी अनुसार जिला मुख्यालय से करीब 25 किमी दूर स्थित ग्राम बावड़ी के दो युवक रेवीन पिता पांगू निनामा और रामू पिता कलसिंह निनामा नाका फलिया पर तेंदुए ने हमला कर दिया। एक युवक अपने घर के बाहर खेती का कार्य कर रहे था और अन्य युवक बकरिया चारा रहा था तभी अचानक खेत में से निकल कर तेंदुए ने हमला कर दिया।

जिसमे रामू और रेविन घायल हो गए। घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे की बताई जा रही है। हमले के बाद हो हल्ला करने पर तेंदुआ खेत में ही दुबक कर बैठ गया जिससे गांव वासियों में भय का माहोल बना हुआ है। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पारा लाया गया जहां घायल युवकों का उपचार जारी हे घायलों से मिलने वन विभाग के रेंजर हरिशंकर पांडेय और भाजपा मंडल अध्यक्ष सज्जन सिंह अम्लियार भी पहुंचे साथ ही वन विभाग का अमला घटना स्थल पर भी जा कर मोका मुआइना कर रहा है।