योग प्राणायाम व्यायाम आयुर्वेद को दिनचर्या में शामिल कर ग्रामीण ले रहे लाभ

- Advertisement -

राहुल पाटीदार, करवड़
करवड़ समीप ग्राम रुणजी में 16 से 20 जून तक पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम ग्रामीण जनों के सहयोग व पतंजलि योगपीठ के तत्वाधान में हो रहा है पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से आए हुए आचार्य विश्वामित्रार्य आचार्य के द्वारा सैकड़ों ग्रामीण सुबह 5.30 से 7.30 बजे तक योग प्राणायाम व्यायाम आयुर्वेद एवं उचित दिनचर्या का नाम ले रहे हैं। आचार्यजी ने बताया कि सुबह का योग है व स्वास्थ्य के लिए अमृत के समान होता है कहा जाता है कि सुबह का सवा लाख रुपया की दवा आज पूरे ग्रामीण अंचलों में सभी माताओं बहनों को घुटना अर्थराइटिस पेन ,सर्वाइकल दर्द, कमर का दर्द, पथरी की बीमारी तथा अनेक असाध्य रोगों से जूझते रहते हैं। इन काला इलाज एलोपैथिक के दवाई से किडनी वाली भर में इन्फेक्शन होती है, योग व आयुर्वेद से इन रोगों को जड़ से खत्म किया जा सकता है। आचार्य जी ने आज सुबह प्राणायाम कपालभाति अनुलोम विलोम भस्त्रिका, भ्रामरी, आदि प्राणायाम से असाध्य रोगों से छुटकारा पाया जा सकता है योग शिविर के साथ.साथ योग जागरण रैली शाम को 7 से 9 बजे तक आरोग्य सभा का आयोजन इस क्षेत्र में मिलने वाले जड़ी बूटियों का विस्तृत जानकारी स्वच्छता अभियान बाल सभा आदि के माध्यम से जन जागरूकता स्वास्थ्य के प्रति फैलाई जा रही है। इस शिविर का समापन 20 जून को सुबह 8बजे आयुष्काम महायज्ञ के साथ किया जाएगा। शिविर का आयोजक कैलाश मालीवाड़, विशाल मालीवाड़, जितेंद्र मालीवाड़, दिनेश गामड, रामाजी डाबी, दिनेश गरवाल, दिनेश गामड़, किशोर मैडा़ आदि दीप प्रज्जवलित शुभारंभ किया।
)