मिशन अंत्योदय: पुलिस थाने और जनपद कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रथ किया रवाना

- Advertisement -

पेटलावद@ झाबुआ Live
आज हमारे देश में कोरोना वायरस या कोविड-19 जैसी महामारी ने एक बड़ा व्यापक रूप ले लिया है जिसके अंतर्गत आज पूरा देश ग्रसित है। वहीं झाबुआ जिला कॉरोना फ्री होने के बाद भी खतरे में है, क्युकी यह बीमारी सिर्फ एक जगह से सही होने से भी पूर्ण रूप से खत्म नहीं होती। उसी के चलते मिशन अंत्योदय कार्यक्रम के माध्यम से पेटलावद में कोविड-19 जागरूकता रथ ब्लॉक में चलाया जा रहा है। जागरूकता रथ चलने का मकसद लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुचना हे एवं कोरॉना से सावधानियों के साथ बचाव बनाए रखना है । यह रथ हर गांव में ग्राम संगठन के माध्यम से चलाए जा रहे है जिनका मार्गदर्शन एवं निर्देशन ग्राम संगठन से जुड़ी महिलाएं स्वयं कर रही हैं। यह कार्यक्रम की शुरुवात पेटलावद थाने से की गई जिसमें थाना संचालक संजय रावत जी द्वारा यह कार्य की सराहना की गई। साथ ही उनका कहना था कि ” अभी ऐसा समय आ गया है के पुलिस सामने है तो मास्क है नहीं तो कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है। इस समय यह जानकारी घर घर तक पहुचना ज़रूरी है।
” साथ ही में जनपद में जनपद अध्यक्ष महोदया माधुरी बाई निनामा द्वारा रथ को हरी झंडी दिखाई गई। “उनका भी यह मानना था के इस समय हमारे रहन- सहन के तरीकों को हमें बदलना होगा, अगर आज नहीं बदला और हमारे यहां कोरोना जैसी बीमारियां फैल सकती हैं। और हमारे पास इतनी आधुनिक सुविधाएं भी नहीं हैं। जितनी बाहर देश में और बड़े शहरों में उपलब्ध हैं।” कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से पृथ्वी पाल चूंडावत व शिक्षा विभाग से सीताराम रायपुरिया, जनपद पंचायत से ज्ञान सिंह चौहान एवं आजीविका मिशन से अर्पित जी शामिल हुए। मिशन अंत्योदय की टीम से संजना कौशिक, रूपक घोस, वर्धमान जादव , नेहा चावड़ा, पवन गहलोत, विनोद कामरे व् जितन्द्रे सिंगाड़, शशिबाला इत्यादि टीम सदस्य शामिल थे। इस रथ के माध्यम से 98 गांव व 47 ग्राम पंचायतों में शासकीय योजनाओं और कारोना महामारी के बारे में जानकारी दी जाएगी।