मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के समूह की महिलाओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

- Advertisement -

लवनेश गिरी गोस्वामी @ थांदलारोड़
चुनाव आयोग के निर्देशन पर मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन झाबुआ के नेतृत्व में ग्राम नोगांवा (थांदलारोड़) के संकुल स्तर संगठन नवज्योति आजीविका संघ की महिला समूह के सदस्यों ने मतदान जागरूकता रैली निकाली। रैली प्रारम्भ प्राथमिक शाला परिसर नोगांवा से हुई जहा पहले समूह की महिलाओं को आजीविका मिशन के राजेन्द्र पंचाल द्वारा मतदान हेतु संकल्प दिलाया गया, उसके बाद रैली मावी फलिया बस स्टैंड व गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए देवल फलिया में समाप्त हुई। रैली में समूह की महिलाओं ने हाथ में मतदान जागरूकता नारो की तख्तियां लेकर साथ मे “सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो” “जन-जन को चेताना है, मतदाता को जगाना है” “नशे से ना नोट से किस्मत बदलेगी वोट से” जैसे नारे लगाते हुए लोगो से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। रैली में आजीविका मिशन के राजेन्द्र पंचाल नवज्योति समूह संघ की अध्यक्ष सूरमला भूरिया, सचिव हसीना बेहरा, ज्योत्सना दीक्षित, भूरी भूरिया,लाली भूरा, रतनी निनामा, धारा भाभर आदि समहू की महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थी।

)