ढोल नगाड़ों की थाप के बीच धूमधाम से विराजे विघ्नहर्ता श्री गणेश

- Advertisement -

राजेश वैरागी, भगोर

ढोल नगाड़ों  और पटाखों की आवाज के बीच विध्नहर्ता, मंगलकर्ता श्री गणेश धूमधाम से विराजमान  हुए ।

सार्वजनिक गणेश मंडल, भगोर द्वारा इस बार विघ्नहर्ता श्री गणेश 5 फिट मूर्ती की प्रतिस्थापना  श्री राम मंदिर पर की गई।

इससे पूर्व पूरे नगर में चल समारोह निकाला गया जिसमें बालक बालिका अति उत्साह के साथ गरबा और  नृत्य करते हुए नजर आ रहे थे । राम मंदिर पुजारी ईश्वर दास बैरागी और अन्य गणमान्य नागरिकों के साथ गणेश जी का जयकारा लगाते हुए पूरे नगर में श्री गणेश जी की प्रतिमा को  भ्रमण करवाया गया फिर श्री राम  मंदिर पर श्री गणेश जी की प्रति स्थापना की गई।  और धूमधाम से आरती कर सभी को प्रसादी वितरित की गई। इस बार सार्वजनिक गणेश मंडल के तत्वाधान में रोजाना विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जाएंगे ओर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई जाएगी। सार्वजनिक गणेश मंडल के संरक्षक  हरीश डोडिया , अल्केश नायक,  शंकर नायक,  रणवीर सिसोदिया, यशवंत डोडिया , कैलाश प्रजापति , और अमृत नायक , सोहनलाल पांचाल, पंकज पांचाल, विष्णु दास बैरागी पवन पांचाल आदि ने  यह जानकारी दी।