पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब, 30 हजार की शराब व वाहन सहित आरोपी गिरफ्तार, पढ़िए कहां हुई कार्रवाई…

- Advertisement -

बड़वानी से ब्यूरो चीफ विशाल भावसार

पुलिस अधीक्षक बडवानी दीपक कुमार शुक्ला ने जिले के सभी थाना प्रभारीयों को अवैध शराब परिवहन करने वालों एवं बैचने वालों के विरुध्द लगातार कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बडवानी के निर्देश पालन में तथा अति. पुलिस अधीक्षक बडवानी आर.डी. प्रजापति, एस.डी.ओ.पी. अनुभाग बडवानी रुपरेखा यादव एवं निरीक्षक शंकरसिंह रघुवंशी थाना प्रभारी बडवानी के मार्गदर्शन में बडवानी पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब बेचने वालों एवं परिवहन करने वालों के विरुध्द कडी कार्यवाही की जा रही है। 

इसी परिपेक्ष में दिनाँक 31/08/2022 को मुखबीर की सुचना पर बायपास रोड पर, सेगाँव फाटा बडवानी पर अंजड तरफ से आरही सफेद रंग की स्विफ्ट डीजायर मारुति कार को रोककर तलाशी ली गई ,तो उससें 10 पेटी  देशी प्लेन शराब की भरी मिली, चालक का नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम अनिल पिता दुर्योधन गोयल उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम गेहलगाँव गणपुर चौकडी थाना कुक्षी जिला धार का होना बताया ,शराब ले जाने व रखने का लायसेन्सं का पुछा तो लायसेंन्स नही होकर अवैध होना बताया जो आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2),36,46 आबकारी अधिनियम के तहत् दंडनीय होने से उपस्थित पंचानों के समक्ष विधिवत उक्त 10 पेटी देशी प्लेन शऱाब कुल 90 लीटर किमंती 30 हजार रुपये एवं  स्विफ्ट डीजायर कार क्रमाँक एमपी-09-टीए-7137 किमती 4 लाख रुपये कुल किमती 4 लाख 30 हजार रुपये की आरोपी अनिल से जप्त की गई। वापसी पर आरोपी अनिल के विरुध्द थाना बडवानी पर अपराध क्रमाँक 636/2022 धारा 34(2),36,46 आबकारी अधिनियम की पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। 

विशेष भूमिकाः निरीक्षक शंकरसिहं रघुवंशी थाना प्रभारी बडवानी ,उप निरीक्षक राजीवसिंह औसाल, उप निरीक्षक झीरमल सापल्या, प्रआऱ 635 राजासिंह, आऱ 295 पवन मंडलोई की भूमिका सराहनीय रही है।