बस में लाखों के आभूषण चुराने वाली दो महिला पुलिस गिरफ्त में

- Advertisement -

झाबुआ live के लिए दाहोद ब्यूरो चीफ राजेंद्र शर्मा की रिपोर्ट

दाहोद बस स्टेशन में एक महिला के पर्स में से बस में चढ़ते समय अज्ञात चोरों ने पर्स में रखे हुए सोने के आभूषणों से भरे बॉक्स की चोरी कर रफूचक्कर हो गए। जिसके बाद महिला ने दाहोद पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज कराने पर दाहोद पुलिस ने बस स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से सोने के आभूषण से भरे बॉक्स की चोरी करने वाली दो महिलाओं को पकड़ने में कामयाबी हासिल की।
मिली जानकारी अनुसार तारीख 30 अप्रैल को बस स्टैंड में शाम को 5 बजे के समय सुमित्रा बहन सुरेशभाई बामण मूलनिवासी (बोरखेड़ा दाहोद) हाल निवासी (वडोदरा )अपनी पुत्री के साथ अपनी ननद के यहां पर शादी के समारोह में हिस्सा लेने आई थी। शादी का समारोह पूर्ण होने के बाद दाहोद से लिमडी जाने के लिए दाहोद बस स्टैण्ड आये थे तभी बस में चढ़ते समय पैसेंजरों की भीड़ का लाभ उठाकर सुमित्रा बहन के कंधे पर लटके हुए बैग में से अज्ञात व्यक्तियों ने चतुराई पूर्वक सोने के आभूषण से भरे बॉक्स जिसमें गले का हार, बाजूबंद, सोने का माथे का टीका, (बोरलो )सहित कुल 3 लाख 60 हजार रुपए के सोने के आभूषण से भरे बॉक्स की चोरी कर भाग गए थे। इस घटना संबंधी सुमित्रा बहन ने दाहोद पुलिस थाने में एफ़आईआर दर्ज कराने पर तथा बस स्टेशन इलाके में चोरी की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए दाहोद शहर के इंचार्ज थाना प्रभारी सीसी.ल खटाना के नेतृत्व में टीम बनाकर उपरोक्त घटना संबंधी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज तथा मुखबिरों द्वारा जांच पड़ताल करने पर निशा पर्वत भाबोर निवासी चोलाकोटा तथा गंगा नानजी गरवाल निवासी बस स्टेशन को शक के आधार पर दाहोद पुलिस ने धर दबोचा। तत्पश्चात थाने पर लाकर उपरोक्त दोनों महिलाओं से घनिष्ठ पूछताछ करने पर दोनों महिलाओं ने इस चोरी की वारदात को अंजाम देने की कबूल करने पर दाहोद पुलिस ने चोरी किए हुए सोने के आभूषण को जप्त कर आगे की कार्यवाही हाथ में ली है।