फुटतालाब में टूटे पिछले साल रिकार्ड, भक्तों के आंखों से निकले आंसू

- Advertisement -

मेघनगर। हजारों लोग अधिक लोग जिस आयोजन को अपना मान ले, हर राजनितिक दल का व्यक्ति जहां बिना किसी झिझक के पहुंच जाए, जहां ग्रामीण हो या शहरी सबकों बराबर सम्मान मिले, जहां ग्रामीण भी पूरी तरह से मां की भक्ति में डूब कर पुरे अनुसाशन में मां की महाआरती के समय आस्था के दीप प्रज्जवलित करे, जहां जिले के ग्रामीण अंचलो और प्रदेश के लगभग बहुत सारे जिले से लोग पहुंचे। मध्यप्रदेश की पावन धरा श्री वनेश्वर मारुती नंदन हनुमान मंदिर पर आयोजित आठ्वें नवरात्री महोत्सव में 9 दिनों तक अवतरित इन दृश्यों ने यहां पिछले सारे इतिहासों से आगे निकलकर इस बार नयें इतिहास की रचना की। छोटा हो या बड़ा हर व्यक्ति फुटतालाब में श्री जैन ने मिले सम्मान से प्रभावित दिखाई दिया यहां आए हजारों लोगो ने कहा मध्यप्रदेश में फुटतालाब से अच्छा कुछ नहीं। लोगों के स्नेह और प्यार से भावुक हुए मध्यप्रदेश के समाजसेवी जैन ने कहा फुटतालाब में आने वाले हर व्यक्ति का सम्मान हमारी परंपरा है, यहां आने वाला हर व्यक्ति हमारा वशिष्ठ अतिथि है। नवरात्री के नौवें दिन मां की महाआरती पूरी श्रद्धा और कई दीपकों से की गई। विद्वान पंडितों के मंत्रोच्चारण के बीच पूरे दिन मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थस्थल जैन के साथ श्रद्धलु पूजा अर्चना करतें रहे। आयोजन में विशेष रूप से प्रदेश के युवा समाजसेवी और सुरेशचंद्र पूरणमल जैन, उनकी धर्म पत्नी श्रीमती सीमा जैन, श्री जैन के भाई रिंकू जैन, श्रीमती नीता जैन श्री जैन के सुपुत्र जैकी जैन, सुपुत्रियां पूजा जैन, बिन्नी जैन, अंतिमबाला जैन, जूही जैन और पूर्व जैन के साथ अनिल कोठरी सीमा कोठरी, हार्दिक जैन, प्रेमलता भट्ट ने सक्रिय रूप से आयोजन को नई ऊंचाइयां देने के लिए दिनरात मेहनत की सभी ने आयोजन को मध्यप्रदेश का गौरवशाली आयोजान बनानें के लिए प्रदेशवासियों का हृदय से आभार व्यक्त किया हैं।
मंदिर के महंत का सामान किया
नवरात्री के नौवें दिन मुख्य अतिथि के रूप से राजू डामोर प्रदेश मंत्री, पूर्व जनपद अध्यक्ष, वर्तमान जनपद उपाध्यक्ष जनपद नरवर सिंह हाड़ा, मनु डोडियार अध्यक्ष नगर पालिका, पार्षद पपीश पनेरी, पार्षद धुमा बेन, जाकिर, रशीद, पूर्व पार्षद अविनाश डोडियार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवलसिंह नायक, भारतीय पत्रकार संघ के दिलीप वर्मा, सलीम शेरानी, भाजपा मंडल के अध्यक्ष मुकेश मेहता, नवनियुक्त उपाध्यक्ष युवा मोर्चा गौरव खंडेलवाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुरुप्रसाद अरोड़ा, ट्राईफेड के पूर्व अध्यक्ष कालूसिंह नलवाया कांग्रेस नेता गूडु ठाकुर, दशरथ कट्टा, भूपेंद्र बरमंडलिया, पत्रकार वीरेंद्र सिंह राठौर, एडवोकेट श्री संघवी और मित्र, अशोका होटल के संचालक अशोक जैन पहुंचे सभी अतिथियों का सम्मान श्री जैन, फुटतालाब के सरपंच बहादुर भाई और श्री जैन के परिवार के सदस्यों ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका झाबुआ और पार्षदों ने मंदिर के महंत मुकेशदास जी महाराज का सम्मान कर मध्यप्रदेश में श्रेष्ठ आयोजन करने पर श्री जैन और फुटतालाब आयोजन के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी। आयोजन की विशालता से प्रभावित होकर एपिक चैनल के लिए शूटिंग के लिए हीरोईन रुपाली और साथीयो के अलावा गुजरात के प्रसिद्ध गायक पुनीत भी आयोजन में पहुंचे। उन्होंने गुजरात के प्रसिद्ध गरबों की प्रस्तुति दी स आयोजन के अंतिम दिन फुटतालाब में विराजित मां नवदुर्गा के चेहरे की चमक देखते ही बन रही थी। मां के चेहरे का तेज दर्शनों के लिए आ रहे भक्तों कों माँ के जीवंत स्वरुप के दर्शन करा रहा था। अंतिम दिन श्री जैन और परिवार ने नगर जिले और प्रदेशवासियों कोण दशहरें की शुभकामनाएं भी दी ।