प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ का घटिया निर्माण, हाथों से डामरीकरण उखड़ा, ग्रामीणों में रोष

- Advertisement -

सिराज बंगडवाला, खरडूबड़ी

जिला मुख्यालय से 12 किमी दूर ग्राम पंचायत उमरिया वजतंरी में प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना द्वारा 115.17 लाख की लागत से सडक़ निर्माण कार्य जारी है जो उमरिया वजंतरी से उमरिया दरबार बनेगी। ग्रामीण का कहना है कि इस ठेकेदार ने बडी गिट्टी बिछाई गई हैं जिसके पर रोलर से पीचिंग (दबाई) न कर पाने के कारण गिट्टी वापस निकल रही है और वाहन चालकों के साथ ही राहगीरों का चलना भी इस मार्ग पर दूभर हो रहा है। इस संबंध में ग्रामीण रागु मानसिंह डामोर, छगन पिता बुचा डामोर, तड़वी, भारत डामोर, सांगु मन्नु सिंगार व जामसिंह कसना डामोर ने ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए बताया कि ठेकेदार यहां घटिया कार्य कर रहा है और जिम्मेदार अधिकारी अभी तक जांच करने तक यहां नहीं पहुंचे। ठेकेदार ने रोड पर गिट्टी डालकर बिना दबाई व पानी के छिडक़ाव किए बगैर ही डामरीकरण का कार्य कर दिया जिससे अब हाथों से उखाडऩे पर रोड से डामर निकल रहा है तो ऐसे में यह गुणवत्ताविहीन बना रोड पांच वर्ष की गारंटी का है वह कैसे पांच वर्ष तक चलेगा, आसानी से समझा जा सकता है। वहीं सरपंच राकेश डामोर कहते हैं कि ठेकेदार घटिया कार्य लगातार किए जा रहा है। ठेकेदार को नियमानुसार बड़ी गिट्टी के ऊपर करीब एक इंच डामरीकरण किए जाना था जबकि ऐसा नहीं किया गया है और तो और ठेकेदार ने पानी के छिडक़ाव व रोलर से बिना दबाए डामरीकरण किया जा रहा है, ऐसे में यह रोड इस बारिश में वापस उ$खड़ जाएगी और शासन को लाखों का चूना ठेकेदार अधिकारियों से सांठगांठ लगाने में जुटा हुआ है।
)