पैरामिलिट्री फोर्स के के लिए पिटोल से चार बालिकाओं का चयन

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पिटोल से भूपेंद्रसिंह नायक की रिपोर्ट-
पैरामिलिट्री फोर्स के लिए झाबुआ जिले कि 50 बालिकाओं का चयन हुआ, जिसमें पिटोल कन्या हायर सेकंडरी स्कूल की 4 बालिकाओं संगीता बलराम मेड़ा, मंजुला दीतिया डामोर, वर्षा हुरसिंह गुंडिया, कमला चुनिया गुंडिया का पैरामिलिट्री फोर्स के लिए चयन हुआ है। इन लड़कियों को शारीक मापदंड़में हाइट-वेट के आधार पर बुलाया गया। लोंग जम्प, हाई जम्प तथा 1400 मीटर दौड़ उत्तीर्ण कर चयन किया गया। इसके बाद इन बालिकाओं का रिर्टन टेस्ट के बाद मेरिट के आधार पर चयन किया गया। पैरामिलिट्री फोर्स में चयनित लड़कियों को शिक्षण प्रशिक्षण हेतु इन चार लड़कियों को झाबुआ गल्स हायर सेकंडरी स्कूल में पढ़ाई करेंगी तथा टीसीपीसी छात्रावास में रहेगी। इनके चयन पर स्कूल प्राचार्य सविता गुप्ता एवं अध्यापक दीपमाला डामोर के मार्गदर्शन में हुआ इनके चयन पर पिटोल के लोगों ने बधाईया दी एवं परिजनों ने खुशी जाहिर की तथा पिटोल के सभी स्कूलों के अध्यापको ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।