पुलिस के सुस्त रवैये से ग्राम में बढ़ रही चोरियां चोर मस्त, नागरिक त्रस्त

- Advertisement -

हितेन्द्र पंचाल, मदरानी
काकनवानी में रोजाना चोर शटरों और दरवाजो के ताले तोडक़र या सेंधमारी कर लाखों का सामान-नकदी और कीमती आभूषण चुराने में मशगुल है तो इन सबको रोकने के लिए जिम्मेदार पुलिस प्रशासन सुस्त होकर गहरी नींद्र में प्रतीत हो रहा है। तभी तो पिछले 1 माह से लगातार गांव में चोर आ रहे है और चोरियों को सफलतापूर्वक अंजाम दे रहे हैं। गांव से चंद मिल दूर जीनियस स्कूल के पास में आज जब जब्बार खां दोपहर 2 बजे मकान पर आए तो मालूम हुआ कि मकान में चोरी हो गई। सूने मकान में चोरों ने आराम से नकदी एवं सोने के आभूषण चुरा ले गए। खबर के अनुसार मकान मालिक ने बताया कि 2 तिजोरियों को चोरों ने तोड़ा और उसमे रखे कपड़े अस्त-व्यस्त कर दिए और इस तिजोरी में उन्हें 70 हजार केश, सोना-चांदी के आभूषण में हार-पायजब-अंगूठी चुरा ले गए। इस चोरी के ठीक एक दिन पहले गांव के बीच बाजार में जितेंद्र पंचाल की किराना दुकान में पीछे के दरवाजे से चोरो ने घुसने की असफल कोशिश की लेकिन परिवार के जग जाने से वह सफल नही हो पाए। ठीक उसी रात को रुसमाल मकजी डामोर की कपड़े की दुकान से नकदी एवं कपड़े चोरी कर ले गए। ग्रामवासियो का कहना है कि गांव में रातभर पुलिस की गश्त भी होती है एवं समय समय पर डायल 100 भी घूमती है। लेकिन जब गश्ती पुलिस दल सो जाता है तब उसका फायदा चोर आसानी से उठा लेते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 2 महीने से चोर गांव में आ रहे है। इस प्रकार की चोरियों से ग्रामवासियों में डर का माहौल है।