हरियाली तीज के अवसर पर भवानी माता मंदिर परिसर में किया युवाओं ने पौधारोपण

- Advertisement -

पिटोल। आज हरियाली तीज के अवसर पर बेतूल अहमदाबाद नेशनल हाईवे के किनारे बने भवानी माता मंदिर पर पिटोल के युवाओं द्वारा अलग-अलग प्रकार के  70 प्रजाति के पौधे लगाए गए। पौधे लगाकर यह संदेश दिया गया कि हम पर्यावरण की सुरक्षा करेंगे तो प्रकृति हमारे साथ हमारी सुरक्षा करेगी।

संकल्प के साथ किया पौधारोपण

भवानी माता मंदिर परिसर में सुबह 11 बजे युवाओं द्वारा भवानी माता जी की मूर्ति के सामने संकल्प लिया कि हम  इन पौधों की सुरक्षा के साथ बड़ा करने के लिए पौधों माता बनकर बड़ा करेंगे। जब तक यह स्वयं बड़े नहीं हो जाते तब तक देखभाल करना होगा। इस अवसर पर पिटोल के भाजपा के वरिष्ठ नेता महेंद्र सिंह ठाकुर, पत्रकार भूपेंद्र सिंह नायक, बदन नायक, अतुल चौहान, हर्ष सोनी, प्रतिक शाह,  उमेद नायक, गुंजन नायक, संदीप शर्मा, विशाल बडदवाल, मनोज बडदवाल, जितेंद्र नायक, लक्की भटेवरा, डॉक्टर शुभम नायक, हितेंद्र कुंडल आदि युवाओं ने पौधारोपण किया।