थोक उपभोक्ता भंडार की लापरवाही से  गैस उपभोक्ता हो रहे परेशान

- Advertisement -

भूपेंद्र नायक, पिटोल

वर्षों से पिटोल में थोक उपभोक्ता भंडार के अंतर्गत एचपी गैस टंकी का वितरण का संचालन हो रहा है परंतु अभी पिटोल के सैकड़ो  उपभोक्ता गैस टंकी के लिए परेशान हो रहे हैं। गैस का वेटिंग लगाओ तो दिक्कत आ रही है या फिर टंकी वितरण करने वाले कर्मचारी ब्लैक में टंकी बेचकर आम उपभोक्ता के साथ गड़बड़ झाला कर रहे है।इसी के चलते आज दोपहर को झाबुआ गैस गोदाम से एचपी की टंकी वितरण करने आए कर्मचारियों को उपभोक्ताओं द्वारा इस गड़बड़ वाले को लेकर गैस उपभोक्ताओं की खड़ी-खोटी सुनना पड़ी। 

उपभोक्ता ले गए तीन टंकी सिस्टम बता रहा है 15 टंकी

गैस उपभोक्ता लक्ष्मण सिंह खते डिया जिनका उपभोक्ता क्रमांक 62 5168 है 2023 से फरवरी फरवरी 20240तक तीन टंकी ले गए हैं और सिस्टम में 12 टंकी बताई जा रही है इस प्रकार सुनील घोती 2023 से अभी तक तीन टंकी ले गए हैं और सिस्टम में 15 टंकी बताई जा रही है वहीं  स्थानिय ग्रहणी फिना बड़दवाल द्वारा 2023 से अभी तक 7 टंकी ली गई है और उपभोक्ता विभाग का सिस्टम 15 टंकी देना बता रहा है अब टंकी उपभोक्ताओं के लिए अपने परिवार के लिए रसोई बनाने के लिए टंकी के लिए कहां जाए क्योंकि नियमानुसार तो टंकी डायरी में एंट्री करके दी जाती है परंतु इन लोगों की डायरी में केवल तीन चार टंकी की एंट्री है तो बाकी  गैस की टंकियां कहां गई यह भी   सिस्टम के ऊपर प्रश्न चिन्ह लगता है।

-जिम्मेदार बोले अभी सिस्टम में जिस  कुछ गड़बड़ी हुई है देख कर बताता हूं ।

संजय शर्मा  गैस टंकी वितरण प्रभारी झाबुआ 

-मैं अभी यहां टंकी वितरण करने आया था यहां आकर मालूम हुआ कि तीन टंकी की जगह 12 टंकी की एंट्री है ऊपर से जैसा आदेश होगा वैसे ही वितरण होगा।

महेंद्र सिंह राठौर सहायक लेखा पाल उपभोक्ताभंडार विभाग झाबुआ