एक ही परिवार के चार लोगों की गुजरात में दुर्घटना के बाद गांव लाए गए शव, एक साथ निकाली अंतिम यात्रा

- Advertisement -

भूपेंद्र नायक, पिटोल

पिटोल  से 3 किलोमीटर दूर ग्रामीण क्षेत्र के गांव घाटिया के बिलवाल परिवार के चार लोगों की मौत कल सुबह 4 बजे गुजरात के धोलका में डंपर एवं बोलेरो की टक्कर होने की वजह से हो गई ाी। जिससे गांव घाटिया एवं आसपास के गांव में रिश्तेदारों में शोक की लहर छा गई। बिलवाल परिवार के सभी सदस्य मजदूरी के लिए घाटिया से गुजरात के नागनेश  राणपुर  में जा रहे थे तभी भारी भरकम डंपर और बोलेरो में टक्कर हो जाने से पांच दिलीप पिता नान सिंह बिलवाल उम्र 45 वर्ष नितेश पिता नान सिंह बिलवाल उम्र 30 वर्ष राहुल पिता खूम सिंह बिलवाल उम्र 23 वर्ष प्रमोद पिता भारत बिलवाल उम्र 21 वर्ष के साथ घटिया की समीप के गांव पिपली पाड़ा में के पायसन  भूरिया की भी मौत हो गई। साथ ही दो लोग गंभीर हो गए थे। 

घटना के 6 घंटे बाद परिवार को मिली सूचना

गुजरात मजदूरी पर जा रहे बिलवाल परिवार के इन सदस्यों की मौत के 6 घंटे बाद परिवारजनों को पिटोल में सूचना होने के बाद उन्होंने वहीं काम कर रहे उनके परिजनों को सूचना दी। परिवार के ही सलाम पिता दिलीप बिलवाल ने बताया कि मुझे मौत के 6 घंटे बाद सूचना मिली के नितेश बिलवाल की बोलेरो क्रमांक GJ 12EE  9355 डंपर से टकरा गई है। हमारे जाने के बाद हमने हमारे परिवार जनों को सूचना दी और पोस्टमार्टम करवा कर एक ही गाड़ी में 5  लोगों के शवो  रखकर 17000 रूपया किराया पिटोल बॉर्डर तक का दिया पिटोल बॉर्डर से वापस हमारे परिजन दूसरे वाहनों से सभी शव हमारे गांव घाटिया  ले कर आए। इसके बाद सभी की शव यात्रा एक साथ निकालकर अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान प्रशासन का कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा।