चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान पकड़ी 44 किलो चांदी और लाखो नकदी

- Advertisement -

भूपेंद्र नायक, पिटोल

आगामी लोकसभा चुनाव में अवैध मादक पदार्थ के साथ नगदी एवं आभूषण के अवैध परिवहन को रोकने के लिए पुलिस कप्तान पद्मविलोचन शुक्ल एवं कलेक्टर नेहा मीणा ने निर्देश दिए है। इसी कड़ी में बॉर्डर क्षेत्र में गाड़ियों की सघन चेकिंग की जा रही है।

पिटोल चेक पोस्ट पर गुजरात से आने वाली बेस कार एवं छोटे वाहनों को चेक किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज रात्रि 8 बजे के दरमियान एक कार क्रमांक RJ 05 Cc 5226 को रोककर चेकिंग की गई तो कर की सीट के बीच में तीन बैग रखे थे। उसे खोलने पर अंदर चांदी के आभूषण करीब 44 किलो और 10 लाख से अधिक नकदी निकली। कार्रवाई एसएफटी टीम ने पिटोल पुलिस के साथ की। बांसवाड़ा निवासी राकेश सोनी से पूछताछ की जा रही है। आभूषण और नगदी कहां ले जाई जा रही थी इसके बारे में पूछता चल रही है।