लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई

- Advertisement -

झाबुआ डेस्क। जिला झाबुआ विकासखंड मेघनगर के ग्राम नौगांवा उप स्वास्थ्य केंद्र में अनिता पाल मेंटर्स के माध्यम से स्वीप प्लान के तहत मतदान जागरूकता हेतु शपथ् कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओ को उनके मतदान का महत्व समझाते हुए शत प्रतिशत मतदान  के लिए शपथ दिलाई और जागरूक कर अपने मत का महत्व समझाया गया । इसी प्रकार ग्राम छोटा गुडा मे सर्वोदय समाज विकास संस्था के द्वारा भी ग्राम वासियो को शत प्रतिशत मतदान वाबत शपथ दिलाई और मतदान जागरूकता का कार्य करे ऐसा प्रयास किया गया। सेक्टर प्रभारी वीर सिंह सर्वोदय मनीष परमार (मेंटर) ने ग्राम के स्थानीय जन से सीएमसीएलडीपी छात्र भारत थन्दार के साथ सम्पर्क कर जागरूकता कार्य संपन्न किया। मतदान जागरूकता हेतु  नवान्कुर् संस्था द्वारा  दीवार लेखन का कार्य भी किया गया । समस्त  गतिविधि  डाँ.रीना मिश्रा ( ब्लाक सम.) के मार्गदर्शन मे सम्पन्न की गई  ।