निमोकोकल काजुगेट वेक्सिग का शुभारंभ

May

झकनावदा से जितेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट
निमोकोकल काजुगेट वेक्सिग का आज प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र झकनावदा मे शुभारंभ किया गया ।झकनावदा मे पत्रकार जितेन्द्र राठौर और चिकित्सा अधिकारी डा एमएल चौपडा ने नन्ही बालिकाओ को वेक्सिन लगाकर वेक्सिग को लांच किया ।
वेक्सिन से कई बीमारियों की होगी रोकथाम

कार्यकम मे जितेन्द्र राठौड ने कहां आज हमारे पुरे प्रदैश मे वेक्सिन का एक साथ लांच हुआ है शासन ने ग्रामीणो अंचल मे स्वास्थ सुविधाओ को फलियो तक पहुचा दी है । इस वेक्सिन के लांच होने से कई गंभीर बीमारियों की रोकथाम होगी। डा एमएल  चोपड़ा ने बताया की वेक्सिन से निमोनिया दिमागी बुखार सेफ्टी सेमिया सायनोसाइटिस सहित अन्य गंभीर बिमारियो से बचाइगा । इस अवसर पर पचं एफसी माली, पियुष राठौड, पुनमचन्द्र माली, प्रभु कतिजा, कैलाश चौहान, रामसिह डामोर, टोडी सहित स्वास्थ विभाग से बहादुर मेडा सविता पटेल रामपाल काका सहित बडी संख्या ग्रामीण उपस्थित थे।