सेंट तेरेजा मिशन अस्पताल में आईसीयू यूनिट लगा, लोकार्पण आज शाम 5 बजे

- Advertisement -

थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट –

थांदला नगर का सबसे पुराना  सेंट तेरेजा मिशन अस्पताल जिसकी स्थापना 1907 में हुई थी।जिसका जीर्णोद्धार किया जाकर  नवीनीकृत किया गया है। इस अस्पताल का लोकार्पण 7 अप्रैल शनिवार शाम 5 बजे कैथोलिक डायसिस के बिशप डॉ बसील भुरिया  एवं सुपीरियर जनरल सिस्टर सिरिला सेंट मेरी ऑफ द एंजेल्स के द्वारा किया जाएगा।सिस्टर सुपीरियर व डॉ प्रीति ने बताया कि अस्पताल पूर्णतः नवीनीकृत किया जाकर समय  की मांग के अनुसार  अलग अलग आईसीयू यूनिट स्थापित की गई है।जिसमे प्रमुखता से  छोटे बच्चों के लिए  मेडिकल के लिए सर्जरी ओटी तथा पक्षघात जैसी बीमारी के लिए अलग अलग आईसी यूनिट तैयार की गई है।इसी प्रकार पक्षघात जैसी बीमारी के लिये अलग से यूनिट तैयार की गई।इसी प्रकार बच्चों के लिए महिला व पुरूषो के लिए अलग अलग वार्ड बनाए गए हैं।  सिस्टर दिव्या व सिस्टर पूनम ने बताया कि अस्पताल  में वर्तमान में 24 घण्टे सेवाएं दी जा रही है। भविष्य में सभी विभागों के विशेषज्ञ द्वारा सेवाएं दी जाने की संभावना है।