दिल्ली फिडबैक फाउंडेशन के कुमार ने रामा ब्लॉक के ग्रामीणों से रूबरू होकर खुले में शौच जाने के बताए दुष्परिणाम

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए खरडूबड़ी से सिराज बंगडवाला की रिपोर्ट-
खरडूबड़ी को खुले में शौच से मुक्त करने की कवायद तेज हो गई है। इसी को लेकर दिल्ली से फिडबैक फाउंडेशन के राजेश कुमार ग्राम में पहुंचे। इस मौके पर रामा ब्लॉक के स्वच्छ भारत मिशन जनपद पंचायत के गजेंद्र राठौड़, खरडूबड़ी निगरानी समिति ग्राम पंचायत सचिव करणसिंह चौहान, रोजगार सहायक भवरसिंह भूरिया, मुकेश गोयल, खेलसिंह डामोर, दुलेसिंह भूरिया, अर्पित भूरिया, आंगनवाडी कार्यकर्ता रोजाना हर फलियों में निगरानी समिति बनाकर खुले में शौच न करने की हिदायत ग्रामीणों को दे रहे हैं। इसी के मद्देनजर राजेश कमार ने दो ग्रामीणों के घर जाकर उन्हें खुले में शौच न करने व उससे होने वाली हानियों के बारे में समझाया। ग्रामीण कलसिंह छीतु मेड़ा और उसकी पत्नी सकुड़ी दिव्यांग है और इनके तीन बच्चे है जल्द ही उनके घर में शौचालय बनाया जाएगा। ग्रामीण तोलसिंह बाथू भूरिया भी विकलांग है और उन्होंने भी सभी ग्रामीणों को खुले में शौच न जाने का संदेश दिया। ग्राम पंचायत सचिव और दिल्ली के राजेश कुमार ने कहा कि निगरानी समिति को खुले में जो शौच जाता दिखाई दे तो उनसे दंड वसूला जाएगा।