19 करोड़ के वॉटर फिल्टर प्लांट का विधायक-नगर परिषद अध्यक्ष ने किया भूमिपूजन

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए ब्यूरो चीफ फिरोज खान (बबलू) की रिपोर्ट- मोबाइल- 7879263777
चंद्रशेखर आजाद नगर में शहरी मुख्यमंत्री पेयजल योजना के अंतर्गत 19 करोड़ की लागत से फिल्टर प्लांट का भूमिपूजन क्षेत्रीय विधायक माधौसिंह डावर व नगर पंचायत अध्यक्ष निर्मला डावर ने पीएचई विभाग उदयगढ़ रोड पर पानी की टंकी के समीप निर्माण कार्य की शुरुआत गेती लगाकर की। इस अवसर पर विधायक माधौसिंह ङावर ने कहा कि हथनी डेम का पानी आजाद नगर पहुंचेगा जो 19 करोड़ की लागत से बनने वाले इस प्लांट से सप्लाई होकर चशे आजाद नगर के हर वार्ड में फिल्टर पानी जाएगा। साथ ही कहा कि जिस घर पेयजल कनेक्शन है, वहां मुख्य नल कनेक्शन के पास एक मीटर लगेगा, जो जितना पानी भरेगा उसकी रीडिंग के मुताबिक पैसा भरना होगा। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष निर्मला ङावर ने कहा कि इस फिल्टर प्लांट के चालू हो जाने से घर-घर शुद्ध पानी मिलेगा। साथ ही उपभोक्ता भी रिडिंग से पानी भरने के चलते आवश्यक के मुताबिक पेयजल की खपत करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने कहा कि भाजपा की सरकार ग्रामीणों के साथ शहरी लोगों का भी ध्यान रख रही है। ये फिल्टर प्लांट की ये 19 करोड़ की योजना आजाद नगर के रहवासियों के लिये कारगर सिद्ध होगी । इस 19 करोड़ के इस प्रोजेक्ट का काम पीसी स्नेहल कॉन्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड अहमदाबाद के ठेकेदार बसंत बारोट ने कहा कि इस काम को समय सीमा में पूर्ण कर लिया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मोटी डावर,  नपा उपाध्यक्ष राजेश अरोड़ा, शब्बीर मोहम्मद शेख, पटवारी, रशीदा शेख, सीएमओ मुबारक खान सहित परिषद के पार्षदगण मौजूद थे।