तीन दिन का बैडमिंटन टूर्नामेंट, लेकिन हर कोई नहीं खेल सकता

- Advertisement -

झाबुआ, हमारे प्रतिनिधिः जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 24 जनवरी से किया जाना है। तीन दिवसीय स्पर्धा के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया है। यह प्रतियोगिता केवल शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों हेतु आयोजित की जा रही है।

कलेक्टर जिला झाबुआ एवं पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ के संरक्षण में समिति के अध्यक्ष मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ है नोडल अधिकारी श्री सुमित मिश्रा, कमान्डेन्ट जिला झाबुआ है। आयोजन समिति में श्री गिरीश गुप्ता पोलिक्टेनिक कालेज झाबुआ, श्री विवेक पेन्टर जिला पंचायत झाबुआ, श्री ऐजाज कुरेशी, कलेक्टर कार्यालय झाबुआ, श्री मनोज पाठक पी.टी. आई रामा, श्री नरेश पुरोहित पी.टी.आई कन्या पारा को दायित्व सौपा गया है।

badminton tournament

समिति निर्धारित दिनांक को बहुउद्देशीय खेल परिसर झाबुआ में आयोजन सम्पन्न करावेगी, जिनके नियम निम्नानुसार रहेंगे।

  • इसमें सिंगल एवं डबल्स प्रतियोगिता आयोजित होगी।
  • एकल के लिये रू. 100/- प्रति एवं डबल्स के लिये रू. 200/- प्रवेश शुल्क जमा कराना अनिवार्य है।
  • प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंजीयन शुल्क खेल अधिकारी झाबुआ को 20 जनवरी 2015 तक जमा कराये।
  • भाग लेने वालों खिलाडियों को आयोजन समिति द्वारा केवल शटल कॉक प्रदान की जावेगी।
  • सभी मैच नॉक आउट आधार पर खेले जावेंगे।
  • समस्त निर्णय समिति के पास सुरक्षित होंगे।