जिले में 651 पंच पद, 285 सरपंच पद एवं 87 जनपद सदस्य पद के लिए होगा चुनाव

- Advertisement -

अलीराजपुर, हमारे प्रतिनिधिः त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 के अंतर्गत तृतीय चरण के निर्वाचन हेतु नाम वापसी पश्चात जिले में सभी जनपद पंचायत में पंच के कुल पद 4795 जिनमें से 1441 स्थानों के लिए कोई भी नाम निर्देशन प्राप्त नहीं हुआ है। पंच पद के 2519 स्थानों के लिए एक ही अभ्यर्थी शेष रहने से निर्विरोध निर्वाचित तथा 651 स्थान पर निर्वाचन संपन्न होगा। सरपंच पद के कुल पद 288 जिनमें से 03 स्थान के लिए एक ही अभ्यर्थी शेष रहने से निर्विरोध निर्वाचित तथा अन्य 285 स्थानों पर निर्वाचन संपन्न होगा। जनपद सदस्य के भरे जाने वाले कुल 90 पद में से 03 स्थान के लिए एक ही अभ्यर्थी शेष रहने से निर्विरोध निर्वाचित तथा अन्य 87 स्थानों पर निर्वाचन संपन्न होगा।

प्राप्त जानकारी अनुसार जनपद पंचायत अलीराजपुर अंतर्गत पंच के कुल पद 883 जिनमें से 204 स्थानों के लिए कोई भी नाम निर्देशन प्राप्त नहीं हुआ है। पंच पद के 509 स्थानों के लिए एक ही अभ्यर्थी शेष रहने से निर्विरोध निर्वाचित तथा 170 स्थान पर निर्वाचन संपन्न होगा। सरपंच पद के कुल पद 53 जिनमें से 53 स्थानों पर निर्वाचन संपन्न होगा। जनपद सदस्य के भरे जाने वाले कुल 17 पद में से 01 स्थान के लिए एक ही अभ्यर्थी शेष रहने से निर्विरोध निर्वाचित तथा अन्य 16 स्थानों पर निर्वाचन संपन्न होगा।

जनपद पंचायत सोण्डवा अंतर्गत पंच के कुल पद 1246 जिनमें से 346 स्थानों के लिए कोई भी नाम निर्देशन प्राप्त नहीं हुआ है। पंच पद के 740 स्थानों के लिए एक ही अभ्यर्थी शेष रहने से निर्विरोध निर्वाचित तथा 160 स्थान पर निर्वाचन संपन्न होगा। सरपंच पद के कुल पद 74 जिनमें से 01 स्थान के लिए एक ही अभ्यर्थी शेष रहने से निर्विरोध निर्वाचित तथा अन्य 73 स्थानों पर निर्वाचन संपन्न होगा। जनपद सदस्य के भरे जाने वाले कुल पद 24 में से सभी 24 स्थानों पर निर्वाचन संपन्न होगा।

जनपद पंचायत कट्ठीवाड़ा अंतर्गत पंच के कुल पद 769 जिनमें से 245 स्थानों के लिए कोई भी नाम निर्देशन प्राप्त नहीं हुआ है। पंच पद के 390 स्थानों के लिए एक ही अभ्यर्थी शेष रहने से निर्विरोध निर्वाचित तथा 129 स्थान पर निर्वाचन संपन्न होगा। सरपंच पद के कुल पद 49 जिनमें से 49 स्थानों पर निर्वाचन संपन्न होगा। जनपद सदस्य के भरे जाने वाले कुल 14 पद में से 02 स्थान के लिए एक ही अभ्यर्थी शेष रहने से निर्विरोध निर्वाचित तथा अन्य 12 स्थानों पर निर्वाचन संपन्न होगा।

प्राप्त जानकारी अनुसार जनपद पंचायत जोबट अंतर्गत पंच के कुल पद 677 जिनमें से 181 स्थानों के लिए कोई भी नाम निर्देशन प्राप्त नहीं हुआ है। पंच पद के 348 स्थानों के लिए एक ही अभ्यर्थी शेष रहने से निर्विरोध निर्वाचित तथा 107 स्थान पर निर्वाचन संपन्न होगा। सरपंच पद के कुल पद 38 जिनमें से 02 स्थान के लिए एक ही अभ्यर्थी शेष रहने से निर्विरोध निर्वाचित तथा अन्य 36 स्थानों पर निर्वाचन संपन्न होगा। जनपद सदस्य के भरे जाने वाले कुल पद 12 में से सभी 12 स्थानों पर निर्वाचन संपन्न होगा।

जनपद पंचायत चन्द्रशेखर आजाद नगर अंतर्गत पंच के कुल पद 586 जिनमें से 128 स्थानों के लिए कोई भी नाम निर्देशन प्राप्त नहीं हुआ है। पंच पद के 391 स्थानों के लिए एक ही अभ्यर्थी शेष रहने से निर्विरोध निर्वाचित तथा 61 स्थान पर निर्वाचन संपन्न होगा। सरपंच पद के कुल पद 34 जिनमें से 34 स्थानों पर निर्वाचन संपन्न होगा। जनपद सदस्य के भरे जाने वाले कुल पद 12 में से सभी 12 स्थानों पर निर्वाचन संपन्न होगा।

जनपद पंचायत उदयगढ़ अंतर्गत पंच के कुल पद 634 जिनमें से 337 स्थानों के लिए कोई भी नाम निर्देशन प्राप्त नहीं हुआ है। पंच पद के 141 स्थानों के लिए एक ही अभ्यर्थी शेष रहने से निर्विरोध निर्वाचित तथा 24 स्थान पर निर्वाचन संपन्न होगा। सरपंच पद के कुल पद 34 जिनमें से 34 स्थानों पर निर्वाचन संपन्न होगा। जनपद सदस्य के भरे जाने वाले कुल पद 12 में से सभी 12 स्थानों पर निर्वाचन संपन्न होगा।