ठूंस-ठूंस कर गौवंशीय पशुओं से भरा वाहन पलटा, वाहन चालक फरार, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

- Advertisement -

राज सरतलिया, पारा

पारा आज तडके राजगढ से राणापुर कि ओर जा रही गौवंश से भरी पिकअप राणापुर रोड के अंधे मोड़ पर हनुमान मंदिर के सामने पलट गई। जिसमे कोई जन हानी नही हुई पर गौवंश घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वाहन में गौवंश ठूस – ठूस कर भर रखे थे। वाहन के पलटी खाने के बाद वहां मौजूद लोगों ने गायों के गले में रस्सी का फंदा लग जाने से उनकी रस्सी फटाफट काटी जिससे पिकअप में भरी हुई गाय इधर-उधर निकल गई और वाहन के पलटी खाते ही ड्राइवर और क्लीनर भाग गए। प्रत्यक्षदर्शी पवन (लक्की)बैरागी द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पुलिस चौकी प्रभारी रमेश कोली ने बताया कि वाहन क्रमांक एमपी 09 – जीएफ 6778 को जब्त कर लिया गया है साथ ही 4 गौवंश निकटस्थ गौशाला भिजवाने की व्यवस्था भी की जा रही है। कोली ने बताया कि गौवंश वध अधिनियम के तहत धारा 469 गोवंश अधिनियम 2012 की धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम में कायमी की गई । आरोपी मवेशी मालिक गाड़ी छोड़कर भाग गया मौके पर से गाड़ी और चार गाय एक बछड़े को पेश करने पर मुकदमा काम किया गया ।