झाबुआ जनपद और रानापुर के लिए बीजेपी ने किया उम्मीदवारों का एलान

- Advertisement -

झाबुआ, एजेंसीः भाजपा ने रानापुर एवं झाबुआ जनपद के लिये पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। भाजपा के महामंत्री प्रवीण सुराणा ने बताया कि जिला अध्यक्ष शैलेष दुबे के सूची को अंतिम रूप देने के बाद इन नामों का एलान कर दिया गया है। हालांकि, रानापुर और झाबुआ जनपद के कुछ वार्ड में उम्मीदवारों के नाम पर सहमति नहीं बनने की वजह से उनके नाम अलग से घोषित किए जाएंगे।

बीजेपी की अधिकृत सूची के मुताबिक रानापुर के लिए उम्मीदवार इस प्रकार हैं, रानापुर जनपद के

  • वार्ड 1 के लिए हरमा रमण मचार,
  • वार्ड 2 से बदली धन्ना,
  • वार्ड 3 से भानू भूरिया,
  • वार्ड 4 सेे कालू डामोर,
  • वार्ड 7 से माना पांगला,
  • वार्ड 8 से शैलेन्द्र देवचंद सोलंकी,
  • वार्ड 9 से खेतू दलसिंह सिंगाड,
  • वार्ड 10 से मालु जवरिया,
  • वार्ड 11 से थावरसिंह भूरिया,
  • वार्ड 12 से संतु बुचा हटिला,
  • वार्ड 13 से गुड्डी मनोहर देवल,
  • वार्ड 14 से नाथी झेतू निंगवाल, एवं
  • वार्ड 15 से ज्ञानसिंह मोरी को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है।

इसी तरह झाबुआ जनपद के लिये भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों में

  • वार्ड 1 से सेवा मकना,
  • वार्ड 2 से शारदा गोपाल,
  • वार्ड 6 से रमेश बारिया,
  • वार्ड 7 से शीला खेमचंद भाबर,
  • वार्ड 9 से खुमानसिंह मेडा,
  • वार्ड 10 से सोमजी डामोर,
  • वार्ड 12 से आशा किशोर खराडी,
  • वार्ड 14 सें ललीता बहादुर भूरिया,
  • वार्ड 15 से रामचन्द्र भाबर,
  • वार्ड 16 से धन्ना डामोर,
  • वार्ड 17 से रतनाभाई बबेरिया,
  • वार्ड 18 से मंजु बलवन मेडा,
  • वार्ड 19 से कब्बु धुलसिंह निनामा को अपना अधिकृत प्रत्याशी घाेषितकिया है।

जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी के अनुसार रानापुर के वार्ड क्रमांक 5 एवं 6 के नाम अलग से घोषित किए जा रहे है वहीं झाबुआ जनपद के वार्ड क्रमांक 3 ,4, 5, 8, 11, 13, एवं 20 के नाम पृथक से घोषित किए जाएंगे।