चलते चलते दो हिस्सों मे बटी मालगाड़ी ; कपलिंग टुटने से हुई घटना ; सवा घंटा थमा रहा अप ट्रेक

- Advertisement -

झाबुआ Live के लिए दाहोद से राजेंद्र शर्मा की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।

रतलाम डिवीजन के दाहोद के पास बोरड़ी एवं धामरडा रेलवे स्टेशन के बीच अप लाईन पर आज सुबह 5.30 पर गुड्स  ट्रेन के कपिलीग टूट जाने की वजह से गुड्स ट्रेन के 5 डिब्बे ट्रेन से अलग हो जाने के कारण रेल यातायात बाधित हुआ था
मिली जानकारी अनुसार दाहोद के बोरडी एवं धामरड़ा रेलवे स्टेशन के बीच दिल्ली मुंबई UP लाइन पर गुड्स ट्रेन के 5 डिब्बे कपिलीग टूट जाने की वजह से ट्रेन से अलग हो गए थे जिसकी जानकारी गुड्स ट्रेन के ड्राइवर को होते ही उन्होंने इस घटना की जानकारी रेलवे प्रशासन को दी जिसके बाद रेल प्रशासन के सबन्दित विभाग के कर्मचारीओ ने घटनास्थल पर पहुंचकर गुड्स ट्रेन को दाहोद के लिए रवाना और कपलीग से छूटे हुए छुटे हुए डिब्बों को बोरडी भेज दिया क्या जिसके कारण गाड़ी संख्या 12926 अमृतसर बांद्रा पश्चिम एक्सप्रेस तकरीबन 1 घंटा 20 मिनट लेट हो गई थी एवं पश्चिम एक्सप्रेस के पीछे आने वाली ट्रेनों को पिछले स्टेशन पर रोक दी गयी थी रेल प्रशासन ने कपिलीग से छुटी गुड्स ट्रेन को अपलाइन से हटाकर बाधित रेल यातायात को पुनः शुरू किया गया था