खेल आनंद उत्सव कार्यक्रम में सरपंच-सचिव ने नहीं ली रुचि

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए रामनगर से पन्नालाल पाटीदार की रिपोर्ट-
कलस्टर पंचायत रायपुरिया में बुधवार को शासन के निर्देशानुसार खेल उत्सव का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के दो दिन पहले ग्राम पंचायत रायपुरिया, बनी, मातापाड़ा, अनंतखेड़ी आदि पंचायतों को निर्देश दिए थे कि अपने गांवों में 5 वर्ष से 65 वर्ष तक कि आयु वाले सभी लोगों को डूंडी पिटवाकर कार्यक्रम में उपस्थित होने और खेल में भाग लेने की अपील की। चारों ग्राम पंचायतों को व्यवस्था एवं सामग्री उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया था। ग्राम पंचायत रायपुरिया द्वारा दो टेंट व 4 आरो पानी के कैंफर रखकर अतिश्री कर दी। चारों पंचायत ने न न डूंडी पिटवाई और न ही किसको सूचना दी। इस बारे में नोडल अधिकारी रविन्द्र नागर ने बताया कि चारों पंचायतों के सचिवों से संपर्क किया लेकिन न सरपंच आये न सचिव।। स्कूल के करीब 500 से 700 बच्चे धूप में खड़े रहे। पत्रकारों द्घारा फोन लगाने पर दोपहर 3 बजे आकर सचिवों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।