किसान आंदोलन को देखते हुए एसडीएम-एसडीओपी ने किसानों की बैठक लेकर दी हिदायतकिसान आंदोलन को देखते हुए एसडीएम-एसडीओपी ने किसानों की बैठक लेकर दी हिदायत

- Advertisement -

अर्पित चोपड़ा, खवासा

आगामी दिनों में किए जाने वाले किसान आंदोलन को देखते हुए आज अनुविभागीय अधिकारी अशफाक अली एवं एसडीओपी मनोहर गवली पंचायत भवन में किसानों से रूबरू हुए । अनुविभागीय अधिकारी अशफाक अली ने आंदोलन शांतिपूर्ण किया जाए ताकि दूसरे वर्ग के लोगो को नुकसान नही हो और धरना या ज्ञापन के पहले प्रशासन को सूचना दी जाए । एसडीओपी मनोहर गवली ने कहा कि आंदोलन में स्वास्थ्य सबंधी ,दूध,सब्जी अगर कोई लाता है तो उसको रोका नही जाए उसका नुकसान नही किया जाए । आंदोलन शांतिपूर्ण किया जाए ताकि आमजन और सरकारी संपत्ति को नुकसान ना हो। उक्त बैठक में तहसीलदार जी.एल.डावर, नायब तहसीलदार केशर सिंह हाड़ा, खवासा पटेल हीरालाल पटेल, सरपंच रमेश बारिया, नंदलाल मेंण, प्रेमसिंह चौधरी, चम्पालाल रावत, मनोहर बारिया, कमलेश पटेल, शंकर प्रजापति, बद्री डिंडोर, चौकी प्रभारी केशव सिंह पांडव, पटवारी रूपसिंह भूरिया सहित अनेक ग्रामीणजन उपस्थित थे।