नेशनल हाईवे पर एक के पीछे एक टकराई तीन कार 

- Advertisement -

गौरव कटकानी, कालीदेवी

इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर बने ग्राम कालीदेवी में अभी 3 कारे एक के पीछे एक दुर्घटना का शिकार हो गई । प्राप्त जानकारी अनुसार हुंडई क्रेटा कार क्रमांक Gj 16 ch 9187 गुजरात से इंदौर की तरफ जा रही थी तभी ग्राम कालीदेवी में बने स्पीड ब्रेकर पर कार चालक ने ब्रेक लगाए। उसी के पीछे आ रही कार Gj 05 jh 1487 आगे वाली कार में जा घुसी । गनीमत तो यह रही कि दुर्घटना में किसी को कोई चोट नहीं लगी ।

बिना संकेतक के बने इस स्पीड ब्रेकर पर आए दिन दुर्घटना होती रहती है। इससे पहले भी इसी स्पीडब्रेकर की वजह से 3 लोगो को अपनी जान गवाना पड़ी थी । इस स्पीड ब्रेकर के आस पास छोटे छोटे गड्डे भी है फोरलेन कंपनी द्वारा अभी पैच वर्क का कार्य भी इस रोड पर किया गया था परंतु अधिकारियों ने स्पीड ब्रेकर के जगह पर आते ही कार्य बंद कर दिया । संकेतक ना होने की वजह से रात्रि में भी कार एवम भारी वाहनों को स्पीड ब्रेकर दिखाई नहीं देता है । यहां के लोगो द्वारा सी. एम हेल्पलाइन मैं भी इसकी शिकायत की गई थी परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई । दुर्घटना होने का भय यहा हमेशा बना रहता है । प्रशासन एवम N.H.A.I के अधिकारियों का भी इस और कोई ध्यान नहीं है । इनकी लापरवाही किसी दिन बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है ।