परंपरागत रूप से उत्साह के साथ मनाया गाय गोहरी पर्व

May

जितेंद्र वाणी, आलीराजपुर

अलिराजपुर जिले के नानपुर में प्रतिवर्ष अनुसार दीपावली के दूसरे दिन गुड़ी पड़वा को मनाया जाने वाला गाय गोरी महापर्व का आयोजन माली समाज और नवयुवक माली समाज नानपुर द्वारा किया गया। समाज के सभी गोपालको ने पशु धन को सजा कर त्यौहार पर बनाए गए खीर पूड़ी खिलाकर परिवार सहित पैर छूकर आशिर्वाद लिया। 2 बजे धर्मशाला में एकत्रित किए गए जिसमें माऋशक्ति ने भी सज धज कर बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं माता बहनों ने गाय गौरी का पूजन अर्चन कर गाय गौरी पर्व अगवानी की।

 

माली समाज की परंपरा अनुसार पड़वा पर्व का आयोजन सभी समाज जनों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर बड़े हर्ष उल्लास से सज धज कर मनाया गया। माली धर्मशाला से 2:00 बजे गाय गोरी पर्व की बड़े धूमधाम से शुरुआत की। पश्चात राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम माली द्वारा गाय गोरी को गुड खिलाकर मीठा मुंह करके आगे की ओर प्रस्थान करवाया। नगर में अनेक स्थानों पर गाय गोरी पर फूल बरसा कर स्वागत सत्कार किया गया एवं गाय गोरी एवं नदी के ऊपर पटाखे नहीं फोड़े। पूरे नगर में बड़े उत्साह के साथ श्रद्धालुओं में हर्षोल्लास बना रहा।

 

 

सभी समाजजन डीजे एवं ढोल बाजे के साथ गाय गोरी का पर्व बड़े धूमधाम से पूरे नगर में माली धर्मशाला से माली मोहल्ला से बढ़ चौक से राम मंदिर से राम चौक इमली पुरा में मन्नत हरिया ने गौ माता के आगे जमीन पर लेट कर अपनी मन्नत पूरी की । शीतला माता मार्ग खेड़ा पर विसर्जन किया।

मन्नत धारीयो ने गौ माता के आगे जमीन पर लेट कर अपनी मन्नत पुरी की जो दर्शन योग्य रहती है जिसे हजारों की संख्या श्रद्धालुओं ने बड़े उत्साह के साथ में बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं दर्शन किए।

गजानन माली माली समाज अध्यक्ष नानपुर के द्वारा समस्त हिंदू समाज एवं दर्शनार्थियों का आभार व्यक्त किया। वही अति प्राचीन श्री राम मंदिर पर वाणी समाज के द्वारा अंकोट भी वाणी धर्मशाला में किया गया। जिसका लाभ सर्व हिन्दू समाज ने लिया व गाय गोरी पर्व को देखने अन्य जिलों से देखने भी आते है जो चर्चा का विषय रहती है।