कलेक्टर से शुभकामनाएं प्राप्त कर राष्ट्रीय कब बुलबुल उत्सव में गए कब बालक

- Advertisement -

झाबुआ डेस्क। केशव विद्यापीठ के भारत स्काउट गाइड के शिवाजी पैक के कब बालकों ने राष्ट्रीय कब बुलबुल उत्सव राष्ट्रीय युवा परिसर गदपुरी के लिए रवाना होने से पूर्व कलेक्टर नेहा मीना का स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया। 

इस अवसर पर कलेक्टर मीणा ने कब बालकों को शुभकामना देते हुए कहा की आप बहुत सुंदर, बहुत अच्छे, नन्हे मुन्ने बच्चे हैं। आप वहां जाकर गतिविधियों में अच्छे से प्रतिभागिता करें और जिले एवं प्रदेश का नाम उज्ज्जवल करें तथा उत्सव से वापस आकर मुझे अवश्य मिले और बताएं आपने वहाँ क्या-क्या किया। उक्त अवसर पर भारत स्काउट गाइड जिला संगठन के अध्यक्ष ओमप्रकाश जीवन शर्मा उपाध्यक्ष जयेंद्र बैरागी जिला सहसचिव प्रदीप कुमार पंड्या- सहायक का मास्टर शुभम राव उपस्थित रहे। 

संस्था प्राचार्य वंदना नायर, संचालक अथर्व शर्मा विद्यालय परिवार के नरेंद्र सिंह पंवार, भरत कपिस, राजा बसोड़ तथा स्टाप व बच्चों के साथ कब बालकों के अभिभावकों ने बालकों को विद्यालय परिसर से बिदा किया। दाहोद में भारत स्काउट गाइड के लीडर ट्रेनर एन.एल. शर्मा रेलवे सुरक्षा दल की अधिकारी लिनेश बैरागी एवं स्टाफ ने कब बालकों का स्वागत कर स्वल्पाहार करवा कर विदा किया। कब बालकों के साथ भारत स्काउट गाइड जिला उपाध्यक्ष श्री जयेन्द्र बैरागी एवं सहायक कब मास्टर राव ने दिल्ली में होने वाले उत्सव हेतु प्रस्थान किया। उत्सव में जिला प्रशिक्षण आयुक्त भारत स्काउट एवं गाइड- झाबुआ ओमप्रकाश त्रिपाठी उत्सव सहायक संचालक के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।