पिछले वर्ष पानी की समस्या से परेशान थे किसान, इस वर्ष मवेशियों को भी मिलेगा पानी

- Advertisement -

सिराज भाई बंगड़वाला, खरडू बड़ी

रामा ब्लॉक के गांव खरडू बड़ी में पिछले वर्ष ग्रामीणों को पानी की समस्या का सामना फरवरी माह से करना पड़ गया था ग्रामीणों के साथ-साथ किसान भी अपनी फसल को बचाने के लिए चिंतित रहते थे क्योंकि पिछले वर्ष गांव के सापन नदी में फरवरी माह से एक बूंद पानी नहीं था जिससे किसान तो चिंतित थे ही लेकिन किसान अपने मवेशियों को पानी पिलाने के लिए भी बहुत ज्यादा चिंतित रहते थे लेकिन इस वर्ष इंद्रदेव ने अच्छी बारिश कर सापन नदी को लबा लब भर दिया है जिससे कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष किसानों को काफी खुशी है कि किसान अपनी फसल को भी पानी दे सकता है और अपने मवेशियों को भी पानी पिला सकता है।

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले वर्ष ग्रामीणों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ा था लेकिन इस वर्ष इंद्र देव ने किसानों की सुनी ओर अच्छी बारिश हुई जिससे किसानों को राहत है। ओर आज तक हमारे गांव की सापन नदी में पानी पर्याप्त है।