उपभोक्ताओं की समस्याओं को दूर करने के लिए एमपीइबी ने लगाया शिविर

- Advertisement -

सिराज बंगडवाला, खरडूबड़ी
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने मंगलवार को ग्राम पंचायत में शिविर लगाया गया। एमपीइबी का शिविर लगाने का उद्देश्य था कि लॉकडाउन के समय बड़े हुए बिजली बिलों की समस्याएं उपभोक्ताओं को थी। प्रभारी अधिकारी सुनील मंडलोई, गोपाल, ऑपरेटर महेश भाबर, लाइनमैन विजय पांडेय, योगेश डामोर, नरेश चौहान, राहुल सोलंकी आदि कर्मचारी इस शिविर में मौजूद रहकर ग्रामीण उपभोक्ताओं की समस्याएं जानी। इस शिविर में लोड कम करना, नाम त्रुटिवश गलत होना, पंचाल फलिये में विद्युत वॉल्टेज की समस्या से निजात दिलाने के लिए नया ट्रांसफार्मर लगाना प्रमुख है, जिनका विद्युत अधिकारियों ने निराकरण करने का आश्वासन दिया।