उपचुनाव के मद्देनजर केंद्रीय सुरक्षा बलों ने कस्बे में निकाला फ्लैगमार्च

- Advertisement -

भूपेंद्रसिंह नायक, पिटोल
पिटोल आगामी 21 अक्टूबर को झाबुआ विधानसभा में उपचुनाव होना है इसके चलते किसी प्रकार की शांति भंग ना हो और निर्विघ्न चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रदेश सरकार सहित जिले का प्रशासनिक अमला भी तैयारी कर रहा है इसी के चलते आज शाम 5 बजे पिटोल में केंद्रीय सुरक्षा बल के भारी संख्या में जवानों ने पिटोल के मुख्य मार्गों पर फ्लैग मार्च निकाला इतनी भारी संख्या में पहली बार मार्च निकाला गया फ्लैग मार्च सड़कों पर निकल रहा था तब व्यापारी एवं सभी घरों के निवासियों में घर से बाहर निकल कर फ्लैग मार्च को देखा वैसे तो हर चुनाव में फ्लैग मार्च निकलता है परंतु इतनी भारी संख्या में सुरक्षाबलों को पहली बार देखा गया। इस फ्लैग मार्च में एसडीओपी इडला मोर्य, पिटोल चौकी प्रभारी हरनाथ सिंह चौहान एवं पिटोल चौकी पुलिस स्टाफ सुरक्षाबलों के आगे आगे चल कर पिटोल के सभी मार्ग मुख्य मार्गों पर फ्लैग मार्च निकाला शांति बनाए रखने का संदेश दिया गया।