उचित मूल्य की दुकानों को लेकर जारी हुए यह ख़ास निर्देश

- Advertisement -

झाबुआ, हमारे प्रतिनिधिः जिला आपूर्ति अधिकारी श्री खाने ने सहायक आपूर्ति अधिकारी एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को उचित मूल्य की दुकान के खाद्यान्न की गुणवत्ता परखने के लिए निर्देश जारी किये है।

अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर परखी रखवाये एवं सेल्समेन को निर्देशित करें, कि प्राप्त होने वाले खाद्यान्न की प्रत्येक बोरी में परखी लगाकर चेक कर अच्छी क्वालिटी का खाद्यान्न ही प्राप्त करना सुनिश्चित करे, बाद में यदि दुकान पर खराब खाद्यान्न पाया जाता है, तो उसे मान्य नहीं किया जायेगा एवं विक्रेता से इसकी वसूली बाजार मूल्य से करने की कार्यवाही की जायेगी।