अंबेडकर पार्क बनाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए झकनावदा से जितेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट-
ग्राम झकनावदा में डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई कार्यक्रम का मुख्य आयोजन गड़ी ग्राउंड पर किया गया था जिसमें बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण उपस्थित हुए सर्वप्रथम संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की प्रतिमा का माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य वक्ता और पेटलावद के पूर्व एसडीएम विष्णु कमलकर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा डॉक्टर अंबेडकर ने विषम परिस्थिति में पढ़ाई की डॉ.अंबेडकर ने देश के संविधान का निर्माण किया। डॉ अम्बेडकर ने देश ही नहीं अपितु विदेष में भी उन्होने प्रतिनिधित्व किया। इतनी विषम परिस्थितियों में डॉ भीमराव अंबेडकर पढ़ लिखकर आगे बढे उनसे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम के संगठन के वरिष्ठ सदस्य कैलाश वसुनिया ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने हमारी लड़ाई लड़ी। हमें अधिकार दिलवाये जिसे हमारा समाज आज आगे बढ़ रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धनराज भूरिया ने कहा कि डॉ अंबेडकर की जीवन शैली को अपनाना होगा देश और समाज को विकसित करना है। तो हमारे बच्चों को पढ़ाना होगा। हमें संकल्प लेना है कि बच्चों को आगे तक पढ़़ाना होगा, और यह भी संकल्प लें की बेटियों को भी उच्च शिक्षा देकर उनकी शादी 18 वर्ष के बाद ही करें। डॉ एमएल चोपड़ा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में कुरितियों को दूर करना होगा जिसकी लड़़ाई बाबा साहब ने लड़ी थी समाज को सक्षम बनाने के लिये युवाओं को आगे आना होगा। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग में चयनित आरटीओ अधिकारी नंदलाल गामड़ ने शिक्षा डॉ साहेब की शिक्षा से पे्ररणा लेकर समाज को शिक्षा से जोडक़र समाज को आगे लाने पर जोर दिया। कार्यक्रम को कांतिलाल भाभर, संतोष डिंडोर, प्रीतम मुणिया, प्रविण यादव, सूनील षिन्दे आदि ने संबोधित किया। कार्यक्र्रम का संचालन जयस संरक्षक रोशनसिंह सिंगार ने किया व आभार सुरेन्द्रसिंह सिंगार ने माना।
रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा
जय आदिवासी युवा शक्ति झकनावदा द्वारा झकनावदा में विशाल रैली निकाली और ग्राम पंयायत के सरपंच बालू मेड़ा को ज्ञापन सौंपते हुए झकनावद मे अंबेडकर पार्क बनाने तथा हाठ बाजार में पानी की टंकी बनाने और प्रतीक्षालय की व्यवस्था सुधारने में व शराब के ठेके को बाजार से दूर रखने आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन का वाचन विक्रम निनामा ने किया इस अवसर पर कार्यक्रम जयस के कार्यकर्ता श्रवण मेंड़ा। रतन मखोड़ विक्रम डामर, हीरालाल मखोड़ पुष्पेन्द्र सिंगार, मेसर गुण्डिया, शैलेन्द्र मेंडा अर्जुन मेड़ा, बजेन्द्र सिंह सिंगार, सुभाष आदि मौजूद रहे।