भूपेंद्र नायक, पिटोल
बीती रात्रि को पिटोल के हवेली मोहल्ला में हवेली के महाराजा गणेश पंडाल में भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस आयोजन में पिटोल सहित आसपास के ग्रामीणों ने भजनों पर आनंद लिया इस आयोजन में सर्वप्रथम गणेश जी कीआरती मंदसौर के उभरते गायक कलाकार रीतेश कुमावत ने शानदार प्रस्तुति दी।
