914 लोगो ने किया आयुर्वेदिक ओषधि का सेवन

- Advertisement -

photo-06झाबुआ। आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट, मप्र जन अभियान परिषद् की नवांकुर संस्था द्वारा शासकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय झाबुआ में आयोजित किए जा रहे शिविर में प्रतिदिन लोगों की भारी भीड़ उमड़ रहीं है। सैकड़ो की संख्या में लोगो द्वारा आयुर्वेदिक काढ़े का सेवन किया जा रहा है। शिविर को सफल बनाने में ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ चिकित्सालीयन स्टाॅफ द्वारा अपनी सराहनीय सेवाएं दी जा रहीं है। तीसरे दिन शिविर का शुभारंभ पार्षद सुनील शर्मा, ट्रस्ट के परामर्शदाता अजय रामावत एवं चिकित्सालय की चिकित्सक डाॅ. मीना भायल द्वारा किया गया। इसके पश्चात काढ़ा पीने के लिए महिला-पुरूषो की अलग-अलग लंबी कतारे लगी। बुधवार को सुबह भीड़ अधिक होने के कारण शिविर का समय आधा घंटा ओर बढ़ाया गया। शिविर दोपहर 11 बजे तक आयोजित किया गया। शिविर में पंजीयन वरिष्ठ नागरिक एचके पाठक ने किया। संचालन ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेश नागर ने किया।
403 लोगों ने लिया लाभ
चिकित्सक डाॅ. रमेश भायल ने बताया कि शिविर के प्रथम दिन 160 लोगो का पंजीयन हुआ था। इसी प्रकार दूसरे दिन 371 एवं तीसरे दिन बुधवार को 403 लोगो ने आयुर्वेदिक काढ़ा पीया। इस प्रकार अब तक 914 लोग इसका लाभ ले चुके है। काढ़े का सेवन कर लोग मौसमी बिमारियों सर्दी-जुकाम, बुखार एवं हाथ-पैरो मंे दर्द आदि से निजात पा रहे है एवं विभिन्न प्रकार की ओषधियो से बनने से यह काढा स्वास्थ्य के प्रति भी लाभप्रद साबित हो रहा है।
स्कूली विद्यार्थी भी हो रहे शामिल
शिविर मे स्कूली विद्यार्थी भी शामिल होकर काढ़े का सेवन कर रहे है। सुबह के दौर में अध्ययन करने वाले शासकीय बालक उमा विद्यालय के छात्र एवं कन्या उमा विद्यालय की छात्राएं भी प्रतिदिन शिविर स्थल पर पहुंचकर अपना पंजीयन करवाकर इस आयुर्वेदिक ओषधि को ग्रहण करते है। प्रतिदिन लगभग 100 विद्यार्थियो का पंजीयन हो रहा है। शिविर में सहयोग ट्रस्ट से जुड़े दिनेश भिंडे, दोलत गोलानी एवं समीप रहवासी जीवन रामावत एवं अन्य रहवासियो द्वारा भी प्रदान किया जा रहा है।