अगर आप अनावश्यक भ्रमण कर अपनी गाड़ी का पेट्रोल बिगाड़ रहे हैं तो हो जाइए सावधान

- Advertisement -

रितेश गुप्ता थांदला

बीते दिनों में लॉकडाउन के दौरान प्रशासनिक अमले ने यह देखा की अधिकांश युवक व अन्य जन अनावश्यक रूप से नगर में दोपहिया वाहन से भ्रमण कर रहे हैं वह जिन्हें किसी प्रकार का कोई आवश्यक कार्य नहीं है। इन्हीं अनावश्यक भ्रमणकारियो पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से थांदला अनुविभागीय अधिकारी जेएस बघेल द्वारा आदेश दिया गया कि सिर्फ आवश्यक एवं लॉकडाउन के दौरान प्रशासनिक एवं गैर प्रशासनिक रूप से जो लोग सेवाएं दे रहे हैं या जिन्हें प्रशासन द्वारा कार्ड आवंटित किए गए हैं उन्हें ही पेट्रोल पंप से पेट्रोल मिलेगा, अन्य जनों को पेट्रोल पंप से पेट्रोल देने की अनुमति नहीं होगी। इस दौरान प्रशासन की गाडिय़ां, स्वास्थ्य विभाग के वाहन, आवश्यक सामग्री का परिवहन कर रहे हैं वाहन, किराना सामग्री वितरण करने वाले वितरक, दूध वितरण करने वाले वितरक एवं मीडिया कर्मियों को कार्ड जारी किया गया है जिस पर लिखित वाहन क्रमांक में ही पेट्रोल पंप संचालकों को पेट्रोल देना है नगर के अन्य वाहन को पेट्रोल नहीं भरा जाएगा।