5 हजार किमी की पैदल यात्रा कर लौटे पंडाजी की शहर में निकाली शोभायात्रा

- Advertisement -

12झाबुआ लाइव के लिए राणापुर से मयंक गोयल की रिपोर्ट-
नगर में गाहरी समाज के द्वारा एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। नगर क्व प्रसिद्ध तेजाजी महाराज के मंदिर के पंडाजी नटवर गाहरी तीन महीनों की पैदल यात्रा जो राणापुर से गंगोत्री जाकर वह पवित्र जल को कावड़ में भरकर रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग पर भगवान का अभिषेक किया। करीब 5000 हजार किमी की पैदल यात्रा कर बुधवार को राणापुर लौटे, जहां जोबट रोड पर स्थित श्रीकृष्ण गार्डन पर नगर परिषद अध्यक्ष कैलाश डामोर एवं समाजजनों द्वारा फूल माला पहनाकर पंडाजी का स्वागत किया गया वहां, से भव्य शोभायात्रा, गाजेबाजे के साथ निकली गई जो शिवाजी चौक, लक्षमी बाई माग, जवाहर मार्ग, पुराण बस स्टैंड, सुभाष चौपाट, पुलिस थाना तिराहा होते तेजाजी महाराज के मंदिर पहुंची। इसके बाद समाजजनों द्वारा आतिशबाजी के साथ उनका स्वागत किया गया। शोभायात्रा में नगर में अनेक जगहों पर पंडा जी का स्वागत किया गया। मंदिर में पूजा अर्चना कर कावड़ को स्थापित किया गया। शाम को भंडारे का आयोजन भी गाहरी समाज द्वारा किया गया इस मौके पर मोतीलाल गाहरी, बाबूलाल गाहरी, दल्ला भाई, शंकरभाई, गेंदाभाई, नानाभाई, गुड्ड भाई, देवचंद भाई गाहरी आदि मौजूद थे।
राणापुर में गाहरी समाज द्वारा शोभायात्रा निकली गई ।
पांडा जी का स्वागत करते नगर परिषद अध्यक्ष कैलाश डामोर