कांग्रेस का एक ही मकसद गरीबों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिले : कलावती भूरिया

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए झकनावदा से जितेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट-
क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो और आम आदमी तक योजनाओं का लाभ पहुंचे यही हमारे नेता कांतिलाल भूरिया का सपना है। पेटलावद क्षेत्र में आज गांव-गांव पानी पहुंचाकर किसानों को खुशहाल बनाया, माही परियोजना को पूर्ण करवाया, कांग्रेस सरकार में गांव-गांव सड़क बनवाकर लोगों को शहर से जोडऩे का काम कांग्रेस ने ही किया है। यह बात कांग्रेस की फायर ब्रिगेड नैत्री और जिला पंचायत अध्यश्र कलावती भूरिया ने पेटलावद जनपद पंचायत की पंचायतों में टैंकर वितरण कार्यकम में कही। कार्यकम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक वालसिह मेडा ने कहा कि सांसद कांतिलाल भूरिया ने ही क्षेत्र का विकास किया है और निरंतर कर रहे हैं। हर गांव में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना से गांव गांव में बिजली पहुंचाने का काम कांग्रेस के राज में हुआ है। वही जब से भाजपा सरकार आई है सभी विकास कार्य बंद पड़े है सपंचों के अधिकार छीन लिए गए हैं। जिला पंचायत उपाध्यक्ष चन्द्रवीरसिंह ने कहा कि पहले हर पंचायत में रोजगार गांरटी के माध्यम से लोगों को रोजगार के अवसर मिलते थे पिछले दो सालों मे एक भी जगह काम नहीं हुए, जिसके कारण गरीब आदिवासियों को पलायन करना पड़ रहा है। जनपद पंचायत के सांसद प्रतिनिधि प्रदीपसिंह तारखेड़ी ने कहा कि हमारे सांसद हर पंचायत में सांसद निधि से राशि देने के लिए तत्पर है, अभी आठ टैंकर दिए जा रहे हैं, पिछले कार्यकाल में भी टैंकर दिए गए थे। वही पूर्व विधायक मेड़ा ने भी करीब करीब पूरी विधानसभा में भी टैंकर वितरित किए थे। आगै भी बाकी पंचायतो को टैंकर वितरित कर अन्य पंचायतों में भी जल समस्या से निजात दिलाई जाएगी। कार्यकम युवक कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष आशीष भूरिया, जिला पंचायत सदस्य कलावती गेहलोत, हीरालाल डाबीस, सुरेश मूथा, ब्लॉक अध्यक्ष मन्नालाल हामड, बाबूलाल मुलेवा, सरपंच तारखेडी, सरपंच कयड़ावद, भेरपाड़ा,सामली, सलुनिया, नहारपुर, जामली, कोदली नगर पंचायत पेटलावद सहित अन्य पंचायतों के संरपच को भी टैंकर वितरित किए गए।