5 हजार का इनामी कुख्यात अंतर राज्यीय डकैत गिरफ्तार, कई राज्यों मे वांटेड

- Advertisement -

झाबुआ लाइव डेस्क
मुखबिर की सूचना पर थाना कल्याणपुरा के कुख्यात अंतर्राज्जीय डकैत 44 वर्षीय सतुर उर्फ गल्लू पिता बदिया भूरिया निवासी काछला थाना कल्याणपुरा को पुलिस ने शुक्रवार को घेराबंदी कर धरदबोचा। आरोपी सतुर बदिया भूरिया पर कल्याणपुरा थाने में धारा 302, 201 भादवि 25, 27 आम्र्स एक्ट तथा एसटी नंबर 80/08 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट, स्थाई वारंटी थाना कोतवाली में धारा 224, 34 भादवि में फरार आरोपी तथा महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान राज्यों से फरार चल रहा था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुख्यात सतुर भूरिया अपने गांव काछला में रमेश के मकान के पास मौजूद है। सूचना पर पुलिस की टीम हरकत में आई व थाना प्रभारी निरीक्षक कौशल्या चौहान, चौकी प्रभारी अंतरवेलिया उपनिरीक्षक राजीवसिंह, उपनिरीक्षक भागीरथ बघेल, सउनि संतोष वसुनिया, प्रआर दिनेश, आरक्षक रायसिंह, मनोज, नारजी, एसएफ बल में आर बलवंत, साजिद को लेकर बताए स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी की गई। जिसके बाद शातिर आरोपी सतुर भूरिया को एक फालिये के साथ गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ वर्ष 2008 जिला जेल झाबुआ से रस्सी दीवार फांदकर भाग गया था, जिसके बाद से वह फरार चल रहा था। पुलिस ने आज शुक्रवार को कुख्यात आरोपी सतुर भूरिया को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
मोस्ट वांटेड है अपराधी सतुर भूरिया
थाना कल्याणपुरा में आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506/34 भादवि, धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट, धारा 302, 201/34 भादवि,
कोतवाली झाबुआ- धारा 224, 34 भादवि
महाराष्ट्र में दर्ज अपराध-
धारा 394, 412, धारा 395, 397, 353 भादवि, धारा 395, 397, 353, धारा 395, 397,
राजस्थान में दर्ज अपराध-
धारा 457, 380 भादवि, धारा 395, 396, 397, भादवि
गुजरात में दर्ज अपराध-
धारा 395, 397 भादवि के तीन अपराध एक साथ कोटा जिले में दर्ज है